इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेटर रह चुके गैरी बैलेंस ने अब जिम्बाब्वे के लिए खेलने का फैसला किया है। वो 5 साल पहले इंग्लैंड के लिए टेस्ट के साथ-साथ वनडे भी खेल चुके हैं। बैलेंस का इंग्लैंड की प्रतिष्ठित टीम यार्कशायर के साथ 2024 तक का अनुबंध था। लेकिन अब उन्होंने इस अनुबंध को जिम्बाब्वे के लिए घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए तोड़ने का फैसला किया है। अब वो केवल एक विदेशी खिलाड़ी के तौर पर काउंटी क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट को जीत इंडिया A ने सीरीज अपने नाम की, सौरभ कुमार ने बल्ले के बाद गेंद से भी दिखाया दम
अब जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे बैलेंस
जिम्बाब्वे में जन्में गैरी, जिम्बाब्वे के लिए अंडर 19 टीम में भी खेल चुके हैं। जिम्बाब्वे के लिए उन्होंने 2006 में अंडर 19 विश्व कप भी खेला था। गैरी स्कूल करने के दौरान जिम्बाब्वे छोड़कर इंग्लैंड चले गए। बाद में उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलना शुरू कर दिया, और राष्ट्रीय टीम में भी जगह बनाने में सफल रहे। लेकिन वो 2017 के बाद से टीम से बाहर हैं।
इंग्लैंड के लिए खेल चुके इस खिलाड़ी ने अब वापस जिम्बाब्वे के लिए खेलने का निर्णय लिया। गैरी का यार्कशायर के साथ 2024 तक का अनुबंध था, लेकिन उन्होंने आपसी सहमति से ये अनुबंध समाप्त करने का निर्णय किया है।
ये भी पढ़ें: IND Vs BAN 3rd ODI: क्लीन-स्वीप से बचने के लिए प्लेइंग-11 में 2 बदलाव करेगी टीम इंडिया, अनुभवी स्पिनर की होगी वापसी
गैरी बैलेंस ने इस बारे में बात करते हुए ये बताया
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज गैरी ने कहा कि "मैं जिम्बाब्वे क्रिकेट से जुड़कर रोमांचित हूं और कुछ बेहतरीन कोचों और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम शुरू करने का इंतजार नहीं कर सकता। जिम्बाब्वे का प्रतिनिधित्व करने के अवसर ने मुझे खेल के लिए एक नया जुनून और उत्साह दिया है। मैं वर्षों से जिम्बाब्वे क्रिकेट के कई लोगों के संपर्क में रहा हूं और विशेष रूप से उनकी हाल के प्रदर्शन को देखकर बहुत अच्छा लगा।"
गैरी बैलेंस का इंग्लैंड के लिए करियर रिकॉर्ड
गैरी ने इंग्लैंड के लिए खेलते हुए 23 टेस्ट की 42 पारियों में 1498 रन 37.45 की औसत से बनाए हैं, इसमें 4 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं। उनके 4 में से 2 शतक भारत के खिलाफ आए हैं। ये दोनों शतक 2014 की सीरीज में आए थे। इसके अलावा 16 वनडे की 15 पारियों में 297 रन 21.21 की औसत से बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं।