'वनडे में इससे अच्छी पारी मैंने आज तक नहीं देखी', केन ने लाथम को दिया न्यूजीलैंड की जीत का श्रेय

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर को खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने ईडन पार्क, ऑकलैंड में हुए इस एकतरफा मैच को शानदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया को मात दी। इस मैच को जिताने में मैन ऑफ द मैच टॉम लैथम और कप्तान केन विलियमसन का अहम योगदान रहा। उन्होंने न्यूजीलैंड को संकट से निकालते हुए जबरदस्त जीत दिलाई। 

author-image
By puneet sharma
New Update
'वनडे में इससे अच्छी पारी मैंने आज तक नहीं देखी', केन ने लाथम को दिया न्यूजीलैंड की जीत का श्रेय

टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर को खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने ईडन पार्क, ऑकलैंड में हुए इस एकतरफा मैच को शानदार खेल दिखाते हुए टीम इंडिया को मात दी। इस मैच को जिताने में मैन ऑफ द मैच टॉम लैथम और कप्तान केन विलियमसन का अहम योगदान रहा। उन्होंने न्यूजीलैंड को संकट से निकालते हुए जबरदस्त जीत दिलाई। 

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की मैच पर प्रतिक्रिया 

publive-image

मैच समाप्ति के बाद इस मैच के बारे में बात करते हुए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि "पहली पारी के समाप्त होने के बाद हमें लगा कि टीम इंडिया ने संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया है। पिच से गेंदबाजों को कुछ मदद मिल रही थी, गेंद टर्न भी हो रही थी। लेकिन हम इस मैदान से अच्छी तरह वाकिफ हैं, इसलिए हमें पता था कि अगर अच्छी साझेदारी हो हम कुछ भी स्कोर चेज कर सकते हैं। ड्रॉप इन विकेट पर अगर सीधी लाइन लैन्थ के साथ अच्छी गेंदबाजी हो तो  बल्लेबाजी मुश्किल हो जाती है।"

टॉम लैथम की लाजबाब पारी की प्रशंसा करते हुए दिग्गज बल्लेबाज ने आगे कहा कि "टॉम लैथम ने गजब की पारी खेली, उनका बल्ला आग उगल रहा था। ये एक अविस्मरणीय पारी थी, मैंने दूसरे छोर से इस पारी का पूरा आनंद उठाया। हम दोनों बीच-बीच में बात करते रहे कि पारी आगे कैसे ले जानी है। लैथम की ये पारी खास थी। मैंने अपने जीवन में जो सबसे अच्छी पारियां देखी हैं ये उनमें से एक थी।"

ये भी पढ़ें: IND Vs NZ: सचिन, धोनी और विराट जैसे दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुए शिखर धवन, ऑकलैंड में लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

ऐसा रहा पहले वनडे मैच का हाल  

publive-image

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। भारत के लिए दोनों ओपनरों गिल और धवन ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ही 124 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद पंत और सूर्या भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर और संजू ने मिलकर स्कोर 250 के पर पहुंचाया। 

अंतिम ओवरों में सुंदर ने मात्र 16 गेंदों पर 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत का स्कोर 300 के पर पहुंचाया। टीम इंडिया ने 50 ओवरों की समाप्ति पर 7 विकेट के नुकसान पर 306 रनों का स्कोर बनाया। न्यूजीलैंड के लिए फर्गयुसन और साउदी ने 3-3 विकेट लिए। जबकि मैट हेनरी सबसे किफायती गेंदबाज साबित हुए। 

जबाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत इतनी आकर्षक नहीं रही। खतरनाक बल्लेबाज फिन ऐलन 22 रन बनाकर 35 के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद अपना डेब्यू मैच खेल रहे उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड को एक के बाद एक दो झटके दिए। मलिक ने कॉनवे और डेरेल मिचेल को जल्दी-जल्दी आउट कर न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन कर दिया। लेकिन फिर कप्तान केन विलियमसन और विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी से मैच का नक्शा ही बदल दिया। 

ये भी पढ़ें: NZ Vs IND: उमरान मलिक की रफ्तार ने उगली आग.. लगातार फेंकी 150+ गेंदें, तीसरे ओवर में लिया अपना पहला विकेट

दोनों ने मिलकर डबल सेंचुरी पार्टनरशिप की, दोनों ने मिलकर 221 रनों की नाबाद साझेदारी की। टॉम लैथम ने शानदार शतक लगाया, वो 145 रन पर नाबाद रहे। जबकि केन विलियमसन ने नाबाद 94 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से उमरान मलिक सबसे सफल गेंदबाज रहे। जबकि वॉशिंगटन सुंदर ही किफायती गेंदबाज रहे, बाकी सारे गेंदबाज महंगे साबित हुए। 

Latest Stories