फल बेच बेचकर पिता ने दिए बेटे के सपनों को पंख, आज रफ्तार के लिए है दुनियाभर में मशहूर

कहते हैं किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है.... ये बात Umran Malik पर फिट बैठती है। गरीब परिवार से आने वाले उमरान ने टीम इंडिया की जर्सी पहनने का ख्वाब देखा और उसे अपनी मेहनत से

author-image
By Sonam Gupta
फल बेच बेचकर पिता ने दिए बेटे के सपनों को पंख, आज रफ्तार के लिए है दुनियाभर में मशहूर
New Update

कहते हैं किसी चीज को अगर शिद्दत से चाहो, तो पूरी कायनात उसे तुमसे मिलाने में लग जाती है.... ये बात Umran Malik पर फिट बैठती है। गरीब परिवार से आने वाले उमरान ने टीम इंडिया की जर्सी पहनने का ख्वाब देखा और उसे अपनी मेहनत से पूरा किया, लेकिन इस सपने को देखने में वह अकेले नहीं थे, बल्कि उनके पिता फल बेच बेचकर बेटे को क्रिकेटर बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे थे। जिसका परिणाम ये रहा कि आज Umran Malik को पूरी दुनिया में उनकी रफ्तार के लिए जाना जाता है....

पिता ने दिया पूरा साथ

publive-image

Umran Malik आज अपना 22वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर आइए उनकी जिंदगी से जुड़े अहम पहलुओं पर डालते हैं एक नजर.... ये कहना गलत नहीं होगा कि आज उमरान जिस मुकाम पर हैं, उसमें उनके परिवार का बड़ा योगदान रहा...उमरान के पिता अब्दुल राशिद फल बेचते थे, लेकिन गरीबी की जिंदगी में भी वह अपने बेटे की हर ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पूरी जी जान लगा रहे थे। खुद पिता राशिद ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, मैं अपने बेटे की किसी ख्वाहिश को मना नहीं करता था, लेकिन उसे पढ़ने के लिए भी बोलता था।
Umran Malik भी दूसरे बच्चों की तरह गली क्रिकेट में टेनिस बॉल से खेलकर बड़े हुए, मगर उनकी रफ्तार साधारण नहीं थी, जिसने उन्हें टीम इंडिया तक पहुंचने में मदद की।

ये भी पढ़ें- RCB ने दिखाया अपने खिलाड़ियों पर सबसे अधिक भरोसा, सिर्फ 5 प्लेयर्स को किया बाहर

सनराइजर्स हैदराबाद ने दिखाया था भरोसा

publive-image

जम्मू-कश्मीर के युवा पेसर Umran Malik के पास 150 किमी की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी करने की ताकत है। उनकी ये पावर, साधारण नहीं है। ऐसे में आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया और अपनी टीम में शामिल किया। 

आईपीएल 2022 में इस गेंदबाज ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी। ये आईपीएल के पिछले सीजन की सबसे तेज गेंद थी। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि, आईपीएल-2022 की अगर टॉप-10 सबसे तेज गेंदें देखी जाएं तो इसमें नौ पर Umran Malik का नाम है। 

नीली जर्सी पहनने का मिला मौका

publive-image

आईपीएल में अपना जलवा दिखाने के बाद 26 जून 2022 को Umran Malik को आयरलैंड के खिलाफ T20I क्रिकेट में डेब्यू कैप मिली। वह अब तक 3 मैचों में 2 विकेट चटका चुके हैं। हालांकि इंटरनेशनल लेवल पर अब तक उमरान से वो प्रदर्शन नहीं मिला है, जिसकी उनसे उम्मीद है। फिलहाल ये पेसर न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ है।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में देखने को मिलेंगे कई बदलाव, जगह से लेकर फॉर्मेट तक सब चेंज

#IPL #srh #Umran Malik #team india #Sunrisers Hyderabad #IND vs NZ
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe