ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद से सारी दुनिया उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है, और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की दुआएं मांग रही है। ऐसा करने वालों में न सिर्फ उनके साथी खिलाड़ी या टीम इंडिया के क्रिकेट फैंस, बल्कि अन्य क्षेत्रों से जुड़े सिलेब्रिटीज भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ऋषभ की मां से फोन कर उनसे ऋषभ के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी ऋषभ पंत के हालचाल ले चुके हैं।
ऋषभ पंत के लिए प्रार्थनाएं और मैसेज करने वालों में विदेश से जुड़े कई खिलाड़ी, पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमी भी शामिल हैं। इनमें रिकी पॉन्टिंग, राशिद खान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक, दानिश कनेरिया, जॉनी बेरिस्टो, कार्लोस ब्रेथवेथ, मोहम्मद नबी, गुलबुद्दीन नाइब, मुस्तफिजुर रहमान, अहमद शहजाद, निकोलस पूरन, हशमत शाहीदी, मोहम्मद आमिर, हसन अली और सैम बिलिंग्स सहित अनेकों क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटर शामिल हैं।
ऋषभ का हालचाल पूछने और उनके लिए दुआएं करने में किसी को कुछ गलत नहीं लगा। लेकिन ऋषभ के लिए किया गया एक ट्वीट इसी बीच हाइलाइट हो गया, और सुर्खियों में आ गया। ये ट्वीट किया था ऋषभ के साथ अपने रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली उर्वशी रौतेला ने। इस ट्वीट में उर्वशी ने किसी का नाम नहीं लियाया था, लेकिन लोग जानते थे कि ये ट्वीट ऋषभ के लिए किया गया था। इस पोस्ट में नाम नहीं लिखने को लेकर लोग उर्वशी को ट्रोल कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 से बाहर होंगे ऋषभ पंत? जानें एक्सीडेंट के बाद अब ठीक होने में कितना समय लगेगा
उर्वशी द्वारा किया गया ट्वीट
अपने इस ट्वीट में उर्वशी रौतेला ने लिखा कि "मैं आपके और आपके परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना करती हूं।" उर्वशी ने ये ट्वीट ऋषभ के लिए किया है, लेकिन ट्वीट में कहीं उनका नाम नहीं लिया है, इसलिए लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोग उनसे पूछ रहे हैं कि ये तो बताया नहीं कि ये ट्वीट पीएम मोदी के लिए है, पेले के लिए या फिर ऋषभ पंत के लिए? ये क्लियर तो करना चाहिए था।