वीनस विलियम्स चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर, चैंपियन खिलाड़ी इगा स्विटेक का खेलना भी संदिग्ध

16 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन से पूर्व टेनिस प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने चोट के चलते ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं दूसरी ओर चैंपियन खिलाड़ी इगा स्विटेक का खेलना भी संदिग्ध नजर आ रहा है। जिससे खेल प्रेमियों को निराशा हाथ लगी है। साल का पहला ग्रैंडस्लैम 16 जनवरी से 29 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जाएगा। 

author-image
By puneet sharma
वीनस विलियम्स चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर, चैंपियन खिलाड़ी इगा स्विटेक का खेलना भी संदिग्ध
New Update

16 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन से पूर्व टेनिस प्रेमियों के लिए बुरी खबर है। इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने चोट के चलते ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं दूसरी ओर चैंपियन खिलाड़ी इगा स्विटेक का खेलना भी संदिग्ध नजर आ रहा है। जिससे खेल प्रेमियों को निराशा हाथ लगी है। साल का पहला ग्रैंडस्लैम 16 जनवरी से 29 जनवरी तक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेला जाएगा। 

ये भी पढ़ें : IND Vs SL: सूर्या के तूफान में उड़े श्रीलंकाई गेंदबाज, सीरीज जीतने के लिए मेहमान टीम को बनाने होंगे 229 रन

चोट के कारण टूर्नामेंट से हटीं वीनस 

publive-image

7 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन वीनस विलियम्स ने चोट के कारण साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। 42 साल की वीनस ने उम्र के इस पड़ाव में पहुंचने के बावजूद भी अभी तक हार नहीं मानी है। वो एक बार फिर खिताब जीतने का प्रयास करना चाहती थीं, लेकिन न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में टूर्नामेंट के दौरान लगी चोट ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। और उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन से अपना नाम वापस लेना पड़ा। 

अमेरिका की दिग्गज खिलाड़ी वीनस विलियम्स ने अपने करियर में 7 ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किए हैं। वीनस ने सबसे ज्यादा 5 बार विम्बल्डन खिताब जीता है, तो वहीं 2 बार उन्होंने यूएस ओपन खिताब अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में 2 बार और फ्रेंच ओपन में 1 बार वो उपविजेता भी रही हैं। इसके अलावा उन्होंने ओलंपिक का गोल्ड मैडल भी अपने नाम किया है।  

ये भी पढ़ें : बाबर आजम की छिनेगी कुर्सी, फिर पाकिस्तान के कप्तान बनेंगे सरफराज अहमद! प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया ये जवाब

स्विटेक का खेलना भी संदिग्ध!

publive-image

दुनिया की टॉप खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्विटेक का भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलना संदिग्ध नजर आ रहा है। वर्तमान में यूएस ओपन चैंपियन स्विटेक के दाएं कंधे में इंजरी के कारण उनका ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग लेना अभी पक्का नहीं है। इगा स्विटेक पिछले काफी समय से अच्छी फॉर्म में चल रही हैं, लेकिन पिछले दिनों उन्हें हुई इंजरी ने उनके ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलने पर प्रश्न चिन्ह लगा दिए हैं। 

21 साल की प्रतिभाशाली स्विटेक ने अपने करियर में अब तक 3 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। इगा ने अब तक फ्रेंच ओपन खिताब 2 बार और यूएस ओपन 1 बार अपने नाम किया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में अभी तक उन्हें चैंपियन बनने का मौका तो नहीं मिला है, लेकिन पिछली बार उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। 

#australian open #US Open #french open #wimbledon #Australia
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe