स्टार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। मैक्सी ने लंबे समय के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की थी। ऑलराउंडर ने घरेलू क्रिकेट में शेफील्ड शील्ड से मैदान पर कदम रखा था, लेकिन इस दौरान उनको फिर से चोट लग गई।
पिछले साल दोस्त की बर्थडे पार्टी में गिरने की वजह से मैक्सवेल के पैर में चोट लग गई थी और वह नवंबर से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर थे। चोट से उबरने में ग्लेन को पूरे 4 महीने लगे और उन्होंने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के जरिए मैदान पर वापसी की। लेकिन यहां भी खुद को चोटिल करा बैठे।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 10 साल बाद हुई स्टार तेज गेंदबाज की वापसी
कलाई में लगी चोट
4 साल बाद शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट खेलने मैदान पर उतरे ग्लेन मैक्सवेल को मैच के दौरान स्लिप में फील्डिंग करते हुए कलाई पर एक नहीं बल्कि दो बार चोट लगी। मुकाबला विक्टोरिया बनाम साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा था। मैच में मैक्सी विक्टोरिया की तरफ से खेल रहे थे। वह स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे, तभी बल्लेबाज ने एक शॉट खेला और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए उनकी ओर गई।
पहली स्लिप में खड़े मैक्सवेल गेंद को पकड़ने के चक्कर में खुद को चोट लगवा बैठे। गेंद मैक्सवेल की कलाई पर जोर से लगी। गेंद लगने के तुरंत बाद उन्होंने अपनी कलाई को पकड़ लिया और दर्द से कराहते हुए नजर आए।
कलाई पर चोट लगने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का मेडिकल स्टाफ तुरंत मैदान पर पहुंचा। आराम ना मिलने के बाद मैक्सवेल अपनी कलाई पकड़कर मैदान पर बाहर लौट गए।
फ्रेक्चर से बचे मैक्सी
हालांकि इन सबके बीच एक अच्छी बात ये रही कि गेंद लगने के बाद ग्लेन मैक्सवेल की हड्डी नहीं टूटी और दूसरी पारी में वह विक्टोरिया की ओर से बैटिंग करने भी आए। बल्ले से वह कमाल नहीं दिखा सके और 2 गेंदों में ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। पहली पारी में भी उन्होंने सिर्फ 5 रन ही बनाए थे। मैक्सवेल शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में 2019 के बाद खेलने उतरे थे।
वापसी की उम्मीद
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद मार्च में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से मैक्सवेल की नजरें ऑस्ट्रेलियाई टीम में कमबैक करने पर होंगी। अब तक खेले 127 वनडे मैचों में 34 वर्षीय ऑलराउंडर ने 34.13 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से कुल 3482 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 23 अर्धशतक भी देखने को मिले।
बल्ले के अलावा वह गेंद से भी काफी असरदार साबित हो सकते हैं। बतौर गेंदबाज उनके खाते में 60 विकेट दर्ज है। 4/46 मैक्सी का सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा है।
ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, देखें स्क्वॉड