क्रिकेट के मैदान पर जहां खिलाड़ी अपना हुनर दिखाते हैं, तो यहीं कई बार हादसे भी हो जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान देखने को मिला है। बिना हेलमेट विकेटकीपिंग करने आए खिलाड़ी को चोट लग गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, सुकून की बात ये है कि कीपर की चोट गंभीर नहीं है।
हेलमेट ना लगाना विकेटकीपर को पड़ा भारी
Muhammad Haris got injured in a Pakistan Cup game. He was keeping without a helmet, the ball hit near his eye 🥺 Get Well Soon Champ ❤️@iamharis63 pic.twitter.com/J7c9oCuOI7
— Ahtasham Riaz (@AhtashamRiaz22_) December 10, 2022
क्रिकेट का मैदान हो या फिर बाइकराइडिंग, दोनों में ही हेलमेट लगाना बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार मैदान पर मौजूद बल्लेबाज व विकेटकीपर अपना हेलमेट उतार देते हैं। अब जब सावधानी हटेगी, तो कभी ना कभी दुर्घटना तो घटेगी ही। हम यहां पहेलियां इसलिए बुझा रहे हैं, क्योंकि हेलमेट ना लगाने की वजह से पाकिस्तान के एक युवा विकेटकीपर को चोट आई है।
असल में, ये वाकया घरेलू टूर्नामेंट पाकिस्तान कप का है। इस वनडे टूर्नामेंट का तीसरा मैच खैबर पख्तुन्ख्वाह और सेंट्रल पंजाब के बीच खेला जा रहा था। जहां, मैच में खैबर पख्तुन्ख्वाह के विकेटकीपर मुहम्मद हारिस को चोट लगी और इसमें उनकी आंख जाते-जाते रह गई। विकेट के पीछे खड़े हारिस को चोट आंख के ऊपरी हिस्से पर लगी. हालांकि चिंता की बात नहीं है, क्योंकि उनकी चोट गंभीर नहीं है।
ऐसे हादसों से बचने के लिए हेलमेट है जरूरी
कई बार आपने देखा होगा कि स्पिनर्स के ओवर आने पर बल्लेबाज हेलमेट उतार देता है, क्योंकि वह जानता है कि सामने से आने वाली गेंद की रफ्तार उसे चोट नहीं पहुंचा सकती। लेकिन विकेट के पीछे खड़े विकेटकीपर्स को ये रिस्क नहीं लेना चाहिए। क्योंकि जब गेंद बल्लेबाज हिट करता है, तो कोई नहीं जानता कि गेंद किस रफ्तार से फील्डर्स या कीपर के पास आएगी। ऐसे में विकेटकीपर्स के लिए हेलमेट लगाना काफी जरूरी है। बताते चलें, पख्तुन्ख्वाह और सेंट्रल पंजाब के बीच खेले गए इस मैच में खैबर को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
ये भी पढ़ें : ईशान किशन ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का पहला शतक, वनडे वर्ल्ड कप के लिए पेश की मजबूत दावेदारी