2023 में ये 3 बड़े वनडे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Virat Kohli, दिग्गजों को पछाड़ने का बढ़िया मौका

साल 2023 का आगाज हो चुका है और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है। साथ ही कई खिलाड़ियों के लिए ये साल उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट भी साबित हो सकता है। बात अगर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की करें तो 2022 के शुरुआती 7-8 महीनों में वह खराब फॉर्म से जूझते नजर आए, लेकिन साल खत्म होने तक कोहली ने अपने पुराने अंदाज में जोरदार वापसी की। 

author-image
By Akhil Gupta
New Update
2023 में ये 3 बड़े वनडे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं Virat Kohli, दिग्गजों को पछाड़ने का बढ़िया मौका

साल 2023 का आगाज हो चुका है और दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर टिकी हुई है। साथ ही कई खिलाड़ियों के लिए ये साल उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट भी साबित हो सकता है। बात अगर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की करें तो 2022 के शुरुआती 7-8 महीनों में वह खराब फॉर्म से जूझते नजर आए, लेकिन साल खत्म होने तक कोहली ने अपने पुराने अंदाज में जोरदार वापसी की। 

दिसंबर में बांग्लादेश दौरे पर उन्होंने लंबे समय के बाद एकदिवसीय शतक भी लगाया। इस वर्ल्ड कप वाले साल भी टीम इंडिया और क्रिकेट फैंस को विराट कोहली से ऐसे ही दमदार प्रदर्शन की आस रहेगी। 2008 में अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से विराट ने कहने को तीनों फॉर्मेट में लगातार रनों की बारिश की, लेकिन 50 ओवर क्रिकेट में उनका प्रदर्शन बहुत ही बेहतरीन रहा। 

किंग कोहली ने साल दर साल एक के बाद कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए। इस साल भी वह कुछ बड़ कीर्तिमान अपने नाम के आगे दर्ज करवा सकते हैं। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि 2023 में विराट कोहली कौन से 3 वनडे रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं...

ये भी पढ़ें- कभी धोनी से होती थी तुलना, IPL से चमकी किस्मत; टीम इंडिया में भी मिला मौका, लेकिन...

publive-image

वनडे में सबसे ज्यादा शतक 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम पर दर्ज है। मास्टर ब्लास्टर ने 463 एकदिवसीय मुकाबलों में कुल 49 शतक लगाए। वहीं, किंग कोहली अभी तक 265 वनडे में कुल 44 शतक जड़ चुके हैं। 

50 ओवर फॉर्मेट में विराट सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी है। तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 6 शतक लगाने की दरकार है, जो 2023 में देखने को मिल सकता है। IPL 2023 से पहले भारत को घरेलू मैदानों पर 9 एकदिवसीय मैच खेलने हैं। 

उसके बाद कैरेबियाई दौरे, फिर एशिया कप और अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि कोहली इस साल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। 

publive-image

सबसे तेज 13,000 रन बनाने का रिकॉर्ड 

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13,000 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है। सचिन ने 321 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। वहीं विराट कोहली अभी तक 265 मुकाबलों की 256 पारियों में कुल 12,471 रन बना चुके हैं।

विराट 13 हजार रन के आंकड़े से सिर्फ 529 रन दूर है। सचिन और कोहली के बीच अभी इस आंकड़े के लिए 65 पारियों का फर्क है। जिस अंदाज में विराट कोहली इस फॉर्मेट में खेलते हैं, उसको देखते हुए ये कहना भी गलत नहीं होगा कि 2023 में इस रिकॉर्ड को भी वह अपने नाम कर लेंगे। 

टॉप-5 में शामिल होने का मौका

एकदिवसीय क्रिकेट में विराट कोहली फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे पायदान पर आते हैं। विराट अभी तक 265 मुकाबलों में 12471 रन बना चुके हैं। 2023 में उनके पास वनडे के टॉप 5 रन स्कोरर में शामिल होने का मौका रहेगा। बता दें कि कोहली सिर्फ 180 रन बनाने के साथ ही टॉप 5 बल्लेबाजों की रेस में शामिल हो जाएंगे। 

पांचवें नंबर पर फिलहाल पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने का नाम आता है। जयवर्धने ने 448 मुकाबलों में 33.37 की औसत से कुल 12650 रन बनाए थे। 180 रन बनाते ही विराट श्रीलंकाई दिग्गज को पछाड़कर उनसे आगे निकल जाएंगे। 

publive-image

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: 

  • सचिन तेंदुलकर (भारत): मैच- 463 | रन- 18426
  • कुमार संगकारा (श्रीलंका): मैच- 404 | रन- 14234
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया): मैच- 375 | रन- 13704
  • सनथ जयसूर्या (श्रीलंका): मैच- 445 | रन- 13430
  • महेला जयवर्धने (श्रीलंका): मैच- 448 | रन- 12650
  • विराट कोहली (भारत): मैच- 265 | रन- 12471

ये भी पढ़ें- क्या बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल पाएंगे ऋषभ पंत? सामने आई बड़ी अपडेट 

Latest Stories