'हम दोनों मैच जीतने के काफी करीब थे, लेकिन बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन कर बाजी पलट दी'

बांग्लादेश ने टीम इंडिया को शुरुआती दोनों वनडे मैचों में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का अंतिम मैच 10 दिसंबर को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश के हौंसले इस समय बुलंद हैं, वो तीसरे और अंतिम मैच को भी जीत सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगा। दूसरी ओर टीम इंडिया अंतिम मैच जीतकर कुछ सम्मान अर्जित करना चाहेगी। तीसरे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए टीम इंडिया के होनहार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अपने विचार रखे।

author-image
By puneet sharma
New Update
'हम दोनों मैच जीतने के काफी करीब थे, लेकिन बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन कर बाजी पलट दी'

बांग्लादेश ने टीम इंडिया को शुरुआती दोनों वनडे मैचों में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का अंतिम मैच 10 दिसंबर को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा। बांग्लादेश के हौंसले इस समय बुलंद हैं, वो तीसरे और अंतिम मैच को भी जीत सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगा।

दूसरी ओर टीम इंडिया अंतिम मैच जीतकर कुछ सम्मान अर्जित करना चाहेगी। तीसरे मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए टीम इंडिया के होनहार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अपने विचार रखे। 

ये भी पढ़ें: सहवाग की मुल्तान पारी के दौरान पाक गेंदबाजों की कमियां गिना रहे थे 6 साल के अबरार, आज इंग्लिश टीम के 7 विकेट चटकाए

ऑलराउंडर सुंदर ने इस पीसी में टीम की ओर से अपनी प्रतिक्रिया दी 

 

प्रतिभाशाली ऑलराउंडर सुंदर ने इस पीसी में बोलते हुए उनको ऊपर बल्लेबाजी के मिले मौके के बारे में कहा कि "हां, मेरे पास पिछले मैच में अच्छा मौका था, लेकिन मैं उसे भुना नहीं सका। अगले साल विश्व कप से पहले हमारे पास अच्छा प्रदर्शन करने के मौके हैं। विश्व कप की तैयारी के लिए हम इनका फायदा उठाना चाहेंगे। मैं अपनी ओर से टीम की आवश्यकता के अनुसार ज्यादा से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करूँगा। मेरी कोशिश रहेगी कि टीम के लिए जितना संभव होगा योगदान देने का प्रयास करुं।" 

ये भी पढ़ें: भारत की नाक में दम करने वाला इंग्लैंड का ये खिलाड़ी, अब जिम्बाब्वे के लिए खेलता आएगा नजर

'स्पोर्ट्स यारी' के उनकी इंजरी की समस्याओं को लेकर किए गए सवाल के जबाब में सुंदर ने कहा कि "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुझे अपनी चोटों के चलते टीम से बाहर रहना पड़ा। लेकिन अब मैं इनसे उबर चुका हूं, मैं अपनी ओर से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहूँगा। मेरी कोशिश टीम के लिए जीतों में ज्यादा से ज्यादा योगदान देनी की रहेगी। मैं टीम इंडिया के लिए मैच विनर बनना चाहता हूँ। हमारी टीम भी अच्छा करती नजर आ रही है।"

publive-image 

वाशी के नाम से विख्यात सुंदर ने आगे कहा कि "हम भले ही दोनों मैचों में हार गए थे, लेकिन हम दोनों ही मैचों में जीत के काफी नजदीक थे। पहले मैच में हमारे खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। हमने उनके 9 विकेट भी गिरा दिए थे, तब उन्हें 50 से ज्यादा रन चाहिए थे। लेकिन मेहदी हसन ने हमसे मैच छीन लिया। इसी तरह दूसरे मैच में हमने अच्छी शुरुआत की थी। बल्लेबाजी में भी श्रेयस अय्यर और अक्षर ने अच्छी पारी खेली थी। आखिर में रोहित भाई ने मैच हमारी ओर मोड़ दिया था। लेकिन हम थोड़ा सा में चूक गए।"

आगे बोलते हुए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि "बांग्लादेश ने पिछले कुछ समय से काफी अच्छा खेल दिखाया है। खासकर अपने घर में, उन्हें सिर्फ इंग्लैंड ने ही परेशान किया है। उन्हें एशियाई पिचों पर हराना आसान नहीं होता। उनका प्रदर्शन वनडे और टी20 में काफी अच्छा रहा है। जब हम यहां आए थे तो हमें उनकी क्षमताओं के बारे में पता था।"  

Latest Stories