पाकिस्तानी क्रिकेट और विवादों का हमेशा चोली दामन का साथ है। पाकिस्तान क्रिकेट का जिक्र आते ही विवादों का जिक्र खुद बखुद ही हो जाता है। इस बार नया विवाद हुआ है, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम के दूसरे पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर नौकरों जैसा व्यवहार करने के आरोप लगाने के कारण।
अकरम ने मलिक पर काफी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसके बाद आरोपी कप्तान सलीम मलिक की ओर से प्रतिक्रिया आने के बाद ये विवाद और गहरा गया है। मलिक ने अकरम के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। ये गंभीर विवाद है विवाद है, इसने पाकिस्तानी क्रिकेट में भूचाल ला दिया है।
ये भी पढ़ें : Rishabh Pant: ऋषभ के निराशाजनक प्रदर्शन पर भड़के पूर्व सिलेक्टर; कहा- 'मौके बर्बाद कर रहे हैं पंत, उन्हें आराम दो'
वसीम अकरम के पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर आरोप
वसीम अकरम ने अपनी आत्मकथा 'सुल्तान एक संस्मरण' में अपने जीवन से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं। ऐसा ही एक खुलासा उन्होंने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर सलीम मलिक के बारे में भी किया है। अकरम ने सलीम मलिक पर आरोप लगाया है, कि जब उन्होंने 1984 में पाकिस्तान के लिए खेलना शुरू किया तो तत्कालीन कप्तान सलीम मलिक उनके साथ नौकरों की तरह व्यवहार किया करते थे।
अकरम ने अपनी किताब में आरोप लगाया है कि "कप्तान सलीम मलिक मेरे जूनियर खिलाड़ी होने के नाते मुझसे नौकरों जैसा व्यवहार किया करते थे। मुझे लगता है कि वो मेरे प्रति दुर्भावना रखते थे।" पूर्व ऑलराउंडर वसीम अकरम ने अपने आरोपों के बारे में विस्तार से बताते हुए लिखा है कि "वो (सलीम मलिक) मुझसे अपने कपड़े धुलवाते थे। इसके अलावा वो मुझसे अपनी मालिश भी कराया करते थे। और तो और उन्होंने अपने जूते तक भी मुझसे साफ कराए थे।"
ये भी पढ़ें : ‘क्रिकेटर है या कुली..?', धनश्री के सामने शिखर धवन ने उड़ाया युजवेंद्र चहल का मजाक - VIDEO
सलीम मलिक की अकरम के आरोपों पर सफाई
सलीम मलिक ने वसीम अकरम के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मलिक ने अकरम के आरोपों को बेतुका और बेबुनियाद बताया है। एक न्यूज चैनल से बात करते हुए दिग्गज बल्लेबाज सलीम मलिक ने अपनी ये प्रतिक्रिया दी। मलिक ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "अकरम के आरोप सरासर गलत और बेबुनियाद हैं। ये अकरम का पब्लिसिटी स्टंट मात्र है। आप खुद ही बताइए, जब कपड़े धोने के लिए लॉन्ड्री मौजूद होती थी, तो मैं भला उनसे हाथ से कपड़े क्यों धुलवाता?"
आगे पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज और कप्तान सलीम मलिक ने कहा कि "अगर मेरे मन में वसीम अकरम के प्रति कोई दुर्भावना होती, तो मैं अपनी कप्तानी में उनका डेब्यू क्यों कराता। आप ही बताइए मैं उन्हें अपनी कप्तानी में खेलने का मौका क्यों देता? इस आरोपों को लगाने का उनका मकसद सिर्फ अपनी किताब बेचना है। इन आरोपों का सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।"