टीम इंडिया को सेमीफाइनल में मिली हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड ने अपने खिलाड़ियों के विदेशी लीगों का अनुभव नहीं होने के बारे में बात की थी। उनके बयान पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम की प्रतिक्रिया आई है। वसीम अकरम ने द्रविड पर उनके बयान के लिए तंज कसा है। क्या कहा है वसीम अकरम ने राहुल द्रविड के बयान पर, आइए जानते हैं।
ये भी पढ़े - सेमीफाइनल में हार के बाद उठी सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवाओं को मौका देने की मांग
क्या था टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड का बयान
जब राहुल द्रविड से पत्रकारों ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के विदेशी लीगों में नहीं खेलने पर सवाल किया, और जानना चाहा कि क्या विदेशी लीगों से दूर रहने के कारण टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास इस अनुभव की कमी नहीं झलकती?
इस सवाल पर टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड का कहना था कि "ये बात सही है कि हमारे खिलाड़ियों के पास इंटरनेशनल लीगों का अनुभव नहीं है। इस वजह से कभी-कभी हमें कुछ दिक्कत भी आती हैं। उनके विदेशी लीग में न खेल पाने की वजह ये है कि जिस समय बिग बैश लीग जैसी बड़ी इंटरनेशनल लीग चल रही होती है। उसी समय हमारे यहां भी रणजी ट्रॉफी जैसी घरेलू लीग चल रही होती हैं। "
पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रहे राहुल द्रविड ने आगे कहा कि "विदेशी लीग से खिलाड़ियों को दूर रखने की एक वजह ये भी है कि इसके कारण इससे हमारे टेस्ट क्रिकेट स्ट्रेक्चर को भी नुकसान होगा, इसलिए ये बीसीसीआई को तय करना होगा कि विदेशी लीगों में खिलाड़ियों को खेलने देना है या नहीं? अगर भारतीय खिलाड़ी ऐसी लीगों में हिस्सा लेंगे, तो इसका फायदा भी उन्हें जरूर मिलेगा।"
ये भी पढ़े - टीम इंडिया की हार के बाद पूर्व पाक कैप्टन का बयान वायरल, बोले- भारत को गांगुली-धोनी जैसे लीडर की जरूरत
द्रविड के बयान पर वसीम अकरम की प्रतिक्रिया
वसीम अकरम ने राहुल द्रविड के बयान पर तंज कसते हुए रिएक्ट किया। पूर्व पाकिस्तानी ऑल राउंडर वसीम अकरम ने कहा कि "आप इतने सालों से आईपीएल करा रहे हैं, उसके अनुभव का आपको कितना फायदा मिला? बताइए आपने आईपीएल की शुरुआत के बाद से अब तक कितने टी20 वर्ल्ड कप जीते हैं? इसलिए विदेशी लीग में खेलने से आपको क्या फायदा मिलता, समझ से परे है?"
दरअसल ये सवाल चर्चा का विषय इसलिए बना क्योंकि इंग्लैंड की जीत के नायक रहे एलेक्स हेल्स बीबीएल (BBL) में खेलते हैं, इसका फायदा उन्हें इस सेमीफाइनल में मिला। इसके अलावा इंग्लैंड सहित कई और देशों के खिलाड़ी भी विदेशी लीगों में हिस्सा लेते हैं, उन्हें इस अनुभव का लाभ मिलता है।