IPL 2023 में धोनी की जगह स्टोक्स होंगे CSK के कप्तान? क्रिस गेल के इस जवाब ने की सबकी बोलती बंद

IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंग्लैंड के टेस्ट कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पर जमकर पैसा लुटाया। फ्रेंचाइजी ने स्टार ऑलराउंडर को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। स्टोक्स के चेन्नई से जुड़ने के बाद क्रिकेट के गलियारों में ये चर्चाएं शुरू हो गई है कि अब आगामी सीजन में टीम का कप्तान कौन होगा। 

author-image
By Akhil Gupta
IPL 2023 में धोनी की जगह स्टोक्स होंगे CSK के कप्तान? क्रिस गेल के इस जवाब ने की सबकी बोलती बंद
New Update

IPL 2023 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इंग्लैंड के टेस्ट कैप्टन बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पर जमकर पैसा लुटाया। फ्रेंचाइजी ने स्टार ऑलराउंडर को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा। स्टोक्स के चेन्नई से जुड़ने के बाद क्रिकेट के गलियारों में ये चर्चाएं शुरू हो गई है कि अब आगामी सीजन में टीम का कप्तान कौन होगा। 

CSK की कमान फिलहाल महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पास है, लेकिन लास्ट सीजन भी टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक दो दिन पहले धोनी ने कप्तानी छोड़कर रवींद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाया था। हालांकि जडेजा कैप्टेंसी का दबाव नहीं झेल पाए और फिर से धोनी टीम के कप्तान बने। 

यह बात भी किसी से छिपी नहीं है कि टीम को फ्यूचर कैप्टन की तलाश है। ऐसे में जब फ्रेंचाइजी ने स्टोक्स को अपने साथ जोड़ा, तो कप्तानी पर सवाल उठना तय था।

गेल ने रखी अपनी राय

मिनी ऑक्शन के दौरान जब क्रिस गेल (Chris Gayle) से यह सवाल किया गया कि चेन्नई की कप्तानी धोनी या स्टोक्स में से किसे करनी चाहिए, तो यूनिवर्स बॉस ने अपने जवाब से सबकी बोलती बंद कर दी। जियो सिनेमा पर गेल ने कहा- 

''धोनी, एक बार जब आप खेल रहे होते हैं, तो आप एक टीम का नेतृत्व करते हैं। बात खत्म..''

स्टोक्स की हुई तारीफ

आगे बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए गेल ने कहा- ''चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में धोनी और स्टोक्स के रूप में दो बेहतरीन क्रिकेटिंग ब्रेन होंगे। लेकिन मुझे लगता है कि स्टोक्स एमएस की रिस्पेक्ट करते हुए, उन्हें अपना काम करने देंगे। टीम के युवा खिलाड़ियों को भी बेन स्टोक्स से सीखने का मौका मिलेगा। बेन का टीम में होना अच्छी बात है।''

यूनिवर्स बॉस के अनुसार, ''किसी फ्रेंचाइजी के कल्चर में फिट होना किसी भी खिलाड़ी के लिए अहम होता है और जिस तरह का अनुभव स्टोक्स के पास है, वह जरूर CSK की टीम में फिट होंगे। हम यह अच्छे से जानते हैं कि सुपर किंग्स के पास ऑलराउंडर की कमी थी, जो वाकई में स्टोक्स के आने से पूरी हुई।''

चेन्नई ने किस-किस को खरीदा

मिनी ऑक्शन में धोनी की सुपर किंग्स ने 7 खिलाड़ी खरीदे। इनमें (बेन स्टोक्स, काइल जेमीसन, निशांत सिंधू, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, भगत वर्मा और अजय मंडल) के नाम शामिल है। 

टीम का पूरा स्क्वॉड: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति और तुषार देशपांडे, बेन स्टोक्स, भगत वर्मा, अजय जादव मंडल, काइल जैमिसन, निशांत सिंधू, शेख रशीद और अजिंक्य रहाणे।

ये भी पढ़ें- ऑक्शन के बाद कितनी बदल गई हैं आईपीएल फ्रेंचाइजी, 1 क्लिक में देखें सभी टीमों का स्क्वॉड

#MS Dhoni #IPL #csk #Chris Gayle #ben stokes #IPL 2023 #chennai super kings #IPL Auction #IPL 2023 Auction
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe