WPL Auction 2023: तीन टीमों के बीच हुई हरमन को खरीदने की जंग, आखिर में मुंबई ने मारी बाजी, लेकिन...

विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहा है। इस लीग के लिए कुल 448 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, इनमें से 270 भारतीय और 178 विदेशी खिलाड़ी हैं। जिनमें से 8 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं। WPL का पहला एडीशन 4 से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा। पहले सीजन के सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियमों  ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। WPL के डेब्यू एडीशन के लिए हुई इस नीलामी में शामिल भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को

author-image
By puneet sharma
WPL Auction 2023: तीन टीमों के बीच हुई हरमन को खरीदने की जंग, आखिर में मुंबई ने मारी बाजी, लेकिन...
New Update

विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहा है। इस लीग के लिए कुल 448 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, इनमें से 270 भारतीय और 178 विदेशी खिलाड़ी हैं। जिनमें से 8 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं। WPL का पहला एडीशन 4 से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा। पहले सीजन के सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम  ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे। 

WPL के डेब्यू एडीशन के लिए हुई इस नीलामी में शामिल भारत की महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मुंबई की टीम ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने हरमन पर 1.8 करोड़ की बोली लगाई। 

ये भी पढ़ें: WPL 2023: लीग में शामिल सभी टीमों के नाम आए सामने, इस नाम से जानी जाएगी लखनऊ की टीम

हरमनप्रीत कौर मुंबई इंडियन के लिए खेलेंगी

publive-image

हरमनप्रीत को MI ने सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने नाम किया। उन्होंने हरमन पर 1.8 करोड़ रुपये की बोली लगाई। हरमन के लिए मुंबई के अलावा यूपी वारियर्स और RCB ने भी बोली लगाई थी, लेकिन आखिर में बाजी MI के नाम लगी। लेकिन ये बोली बेस प्राइस से तो ज्यादा थी, लेकिन हरमन के खेल के स्तर के हिसाब से कम थी। पंजाब की 33 वर्षीय इस स्टार खिलाड़ी स्मृति की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी। ये बात तय है कि टीम इंडिया की कप्तान हरमन को अपनी फ्रेंचाईजी टीम मुंबई इंडियन की कमान भी सौंपी जाएगी।  

ये भी पढ़ें: WPL 2023: 90 स्लॉट के लिए 409 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 24 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख

हरमनप्रीत कौर का टी20 करियर 

publive-image

2009 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू करने वाली टीम इंडिया की वर्तमान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपने टी20 करियर में अब तक 147 मैच खेले हैं, इन मैचों की 132 पारियों में उन्होंने 27 बार नॉट आउट रहते हुए 2956 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 107.02 और औसत 28.15 का रहा है, 103 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने कुल 1 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हुए 6.28 की इकनॉमी के साथ 32 विकेट भी लिए हैं, 23 रन देकर 4 लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

हरमनप्रीत के पास ऑस्ट्रेलियाई लीग BBL में खेलने का भी अनुभव है, उन्होंने BBL में खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। वो 2021 में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहीं थीं, उन्होंने उस साल अपनी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए 130.96 की स्ट्राइक रेट के साथ 406 रन बनाए थे, साथ ही उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए 7.45 की इकनॉमी से 15 विकेट भी अपने नाम किए थे। अपने BBL करियर में उन्होंने 48 मैचों में 81 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल 1119 रन बनाए हैं, जबकि 27 विकेट भी लिए हैं, 18 रन देकर 3 विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

#BCCI #IPL #harmanpreet kaur #Womens Cricket #Women's IPL #WPL #WPL auction #WPL Auction 2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe