विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहा है। इस लीग के लिए कुल 448 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, इनमें से 270 भारतीय और 178 विदेशी खिलाड़ी हैं। जिनमें से 8 खिलाड़ी एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं। WPL का पहला एडीशन 4 से 26 मार्च के बीच खेला जाएगा। पहले सीजन के सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
WPL के डेब्यू एडीशन के लिए हुई इस नीलामी में शामिल भारत की धाकड़ ओपनर स्मृति मंधाना को RCB की टीम ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना पर 3.40 करोड़ की बोली लगाई।
Join us in welcoming the first Royal Challenger, Smriti Mandhana! 😍
Welcome to RCB 🔥#PlayBold #WeAreChallengers #WPL2023 #WPLAuction pic.twitter.com/7q9j1fb8xj
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) February 13, 2023
ये भी पढ़ें: WPL 2023: 90 स्लॉट के लिए 409 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 24 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 50 लाख
RCB के लिए खेलेंगी स्मृति मंधाना
मुंबई की स्मृति को RCB ने सबसे बड़ी बोली लगाकर अपने नाम किया। बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मंधाना को खरीदने के लिए कड़ी टक्कर हुई, जिसमें आखिरकार RCB ने बाजी मार ली। उन्होंने 26 वर्षीय इस स्टार खिलाड़ी पर 3.40 करोड़ की बोली लगाई। स्मृति की बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी। इस बात की पूरी संभावना है कि मंधाना अपनी फ्रेंचाईजी टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की कप्तान भी होंगी।
ये भी पढ़ें: WPL 2023: लीग में शामिल सभी टीमों के नाम आए सामने, इस नाम से जानी जाएगी लखनऊ की टीम
स्मृति का टी20 करियर
2013 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू करने वाली टीम इंडिया की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने अपने टी20 करियर में अब तक 112 मैच खेले हैं, इन मैचों की 108 पारियों में उन्होंने 11 बार नॉट आउट रहते हुए 2651 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 122 और औसत 27.33 का रहा है, 86 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने कुल 20 हाफ सेंचुरी लगाई हैं।
स्मृति के पास ऑस्ट्रेलियाई लीग BBL में खेलने का भी अनुभव है, उन्होंने BBL में खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। अपने BBL करियर में उन्होंने 38 मैचों में 114 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ कुल 784 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130.02 का रहा है, इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक और 1 शतक भी जमाया है, उन्होंने 16 छक्के भी जड़े हैं।