मेग लेनिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने रिकॉर्ड लगातार 7वीं बार विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया था। ओपनर बेथ मूनी ने 37 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मेग लेनिंग ने ताबड़तोड़ खेलते हुए 34 गेंदों पर नाबाद 49 रन जड़े। भारत की ओर से शिखा पांडे की झोली में 2 विकेट आए।
विशाल टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन ही बना सकी और मुकाबला 5 रन से हार गई। हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्स के बल्ले से भी 24 गेंदों पर 43 रन देखने को मिले।
ये भी पढ़ें- आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले 5 गेंदबाज
भारत ने किया निराश
173 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। टीम ने पहले 3 विकेट केवल 28 के स्कोर पर गंवा दिए। ओपनर शेफाली वर्मा (9), शानदार फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना (2) और यास्तिका भाटिया (4) रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद कप्तान हरमन और जेमिमा ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 41 गेंदों पर 69 रन जोड़े।
डार्सी ब्राउन ने जेमिमा (43) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद हरमनप्रीत ने अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 52 के निजी स्कोर पर रन आउट के रूप में कंगारुओं को अपना विकेट तोहफे में दे बैठीं। हरमन के विकेट के बाद पूरे भारत की उम्मीदें विकेटकीपर ऋचा घोष पर टिकी हुई थीं, लेकिन वह भी 14 रन बनाकर आउट हो गईं।
आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन बनाने थे। दीप्ति शर्मा और राधा यादव क्रीज पर थीं। दीप्ति ने पहली 3 गेंदों पर 5 रन बटौरे। चौथी गेंद पर राधा यादव (0) अपना विकेट गंवा बैठीं और टीम इंडिया के साथ-साथ पूरे देश का सपना एक बार फिर टूट गया। दीप्ति 17 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद लौटीं।
7वीं बार फाइनल में कंगारू
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रिकॉर्ड सातवीं बार विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। टीम अभी तक वर्ल्ड रिकॉर्ड 5 बार खिताब पर कब्जा जम चुकी है और 26 फरवरी को टीम की नजरें छठी और लगातार तीसरी बार विश्व कप अपने नाम करने पर होंगी। बता दें कि, 2020 में खेले गए आखिरी टी20 विश्व कप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया था।
विमेंस टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
- 2009: सेमीफाइनल
- 2010: चैंपियन
- 2012: चैंपियन
- 2014: चैंपियन
- 2016: वेस्टइंडीज
- 2018: चैंपियन
- 2020: चैंपियन
- 2023: फाइनलिस्ट*
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, रिचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राधा यादव और रेणुका सिंह।
ऑस्ट्रेलिया : मेग लेनिंग (कप्तान), एलिसा हीली, बेथ मूनी, एलीस पेरी, एश्ले गार्डनर, ताहलिया मैक्ग्रा, ग्रेस हैरिस, मीगन शट, जैस जोनासेन, डार्सी ब्राउन और जॉर्जिया वेयरहम।
ये भी पढ़ें- IPL में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज, टॉप-5 में एक भी भारतीय शामिल नहीं