Women's T20 WC Final: छठी बार खिताब जीतने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के पास इतिहास रचने का मौका

आज साउथ अफ्रीका के केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी बेसर्बी से इस हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। कंगारू टीम ने जहां भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई, तो अफ्रीकी टीम भी इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची है।

author-image
By Akhil Gupta
Women's T20 WC Final: छठी बार खिताब जीतने उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका के पास इतिहास रचने का मौका
New Update

आज साउथ अफ्रीका के केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच विमेंस टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाएगा। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी बेसर्बी से इस हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। कंगारू टीम ने जहां भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई, तो अफ्रीकी टीम भी इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची है।

खिताबी मुकाबले के लिए 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर से फेवरेट माना जा रहा है। टीम कमाल की फॉर्म में है और अब तक उन्होंने मौजूदा टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम ये मैच भी जीत जाती है, तो दूसरी बार टूर्नामेंट जीतने की हैट्रिक लगाएगी। ओवरऑल टीम छठी बार टी20 विश्व कप अपने नाम करेगी। 

वहीं साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम पहली बार फाइनल खेल रही है। अफ्रीका की ओर से मेंस टीम ने भी आज तक टी20 वर्ल्ड कप फाइनल नहीं खेला है। ऐसे में टीम अगर टूर्नामेंट जीत जाती है, तो इतिहास रच देगी। 

ये भी पढ़ें- फिर टूटा सपना... सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हराया, हरमन की कप्तानी पारी बेकार

हेड टू हेड 

  • कुल T20 मैच: 6
  • ऑस्ट्रेलिया जीता: 6 मैच
  • साउथ अफ्रीका जीता: 0 मैच

दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं और सभी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीते हैं। दिलचस्प बात यह है कि ये सभी मैच टी20 वर्ल्ड कप में दौरान ही खेले गए।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका महिला विश्व कप मैच कब खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका महिला विश्व कप मैच 26 फरवरी, रविवार को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप मैच कहां खेला जाएगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप का मैच न्यूलैंड्स, केपटाउन में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका महिला विश्व कप मैच किस समय शुरू होगा?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका महिला विश्व कप मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 6:00 बजे होगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका महिला विश्व कप मैच कैसे देखें?
ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका महिला विश्व कप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar पर होगी। वहीं टूर्नामेंट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। 

इसके अलावा इस मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट हमारी 'वेबसाइट' और यूट्यूब चैनल 'Sports Yaari' पर मिलेगी।

दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एशलेग गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिसे पेरी, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शट, डार्सी ब्राउन, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, हीथर ग्राहम, किम गर्थ।

साउथ अफ्रीका- लौरा वोल्वार्ड्ट, ताज़मिन ब्रिट्स, मरिज़ैन कप्प, क्लो ट्राइटन, नादिन डी क्लर्क, सुने लुस (कप्तान), एनेके बॉश, सिनालो जाफ्ता (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको म्लाबा, मसाबाटा क्लास, लारा गुडॉल, डेल्मी टकर, एनेरी डर्क्सन।

ये भी पढ़ें- यूपी वारियर्स ने स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को सौंपी अहम जिम्मेदारी, ट्वीट कर किया ऐलान

#South Africa #t20 world cup #Cricket Australia #Womens Cricket #Womens World Cup #Australia #Australia vs South Africa #womens-t20-world-cup-2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe