विश्वकप के चलते IPL 2023 से दूरी बना सकते हैं रोहित, कोहली और पांड्या! BCCI की बैठक के बाद सामने आई ये जानकारी

नए साल के पहले ही दिन बीसीसीआई की अहम बैठक हुई। इस मीटिंग में वनडे विश्वकप 2023 की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा उपस्थित थे।

author-image
By Rajat Gupta
विश्वकप के चलते IPL 2023 से दूरी बना सकते हैं रोहित, कोहली और पांड्या! BCCI की बैठक के बाद सामने आई ये जानकारी
New Update

BCCI Review Meeting: नए साल के पहले ही दिन बीसीसीआई की अहम बैठक हुई। इस मीटिंग में वनडे विश्वकप 2023 की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा उपस्थित थे। इस दौरान प्लेयर्स की फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट पर चर्चा की गई। टीम इंडिया में चयन के लिए बीसीसीआई ने यो-यो टेस्ट के अलावा डेक्सा स्कैन अनिवार्य कर दिया है। वर्ल्डकप के लिए बीसीसीआई ने 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट भी किया है।

की प्लेयर्स को मिल सकता आराम

बीसीसीआई ने वनडे विश्वकप और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले खिलाड़ियों के वकलोड मैनेजमेंट को लेकर नई नीति बनाई है। बीसीसीआई ने कहा कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर आईपीएल 2023 में भाग लेने वाले प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों की निगरानी के लिए काम करेगी, भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस के लिए नोडल केंद्र के रूप में इकाई पर जोर दिया। फिटनेस के मामले में भी कोई समझौता नहीं होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विश्वकप को ध्यान में रखते हुए कुछ की प्लेयर्स को आईपीएल के कुछ मैचों से आराम भी दिया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें: BCCI Review Meeting: वनडे विश्वकप के लिए 20 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, बैठक में लिए गए ये अहम फैसले

फिटनेस पर बात की

वर्कलोड मैनेजमेंट के अलावा बैठक में टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में हार, अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में हार पर भी चर्चा हुई। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेयर्स की फिटनेस को लेकर भी बात की। हिटमैन ने कहा कि इस बात का पता लगाना चाहिए कि आखिर क्यों खिलाड़ी बार-बार चोटिल हो रहे हैं। बीते साल जसप्रीत बुमराह और दीपक चाहर जैसे गेंदबाज अधिकतर समय चोटिल रहे। 

अधिक क्रिकेट खेल रहे हों

रोहित ने कहा था, हमें कोशिश करनी होगी और इसकी तह तक जाना होगा। मुझे नहीं पता कि यह वास्तव में क्या है। हो सकता है कि वे बहुत अधिक क्रिकेट खेल रहे हों। हमें उन लोगों पर नज़र रखने की कोशिश करने की आवश्यकता है। यह समझना महत्वपूर्ण है कि जब वे भारत के लिए आते हैं, तो उन्हें 100% होने की आवश्यकता होती है, वास्तव में 100 से ज्यादा%।"

ये भी पढ़ें: BCCI Review Meeting: यो-यो टेस्ट और डेक्सा स्कैन के बिना टीम इंडिया में एंट्री नहीं, जानें इनके बारे में

#Virat Kohli #ROHIT SHARMA #BCCI #hardik pandya #IPL 2023
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe