यूपी वॉरियर्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में अपने सफर का आगाज धमाकेदार जीत के साथ किया है। रविवार, 5 मार्च को खेले गए टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को बड़े ही रोमांचक मुकाबले में धूल चटाई। यूपी के सामने 170 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में 1 गेंद शेष रहते 3 विकेट से जीतकर अपने नाम किया। टीम की जीत में ग्रेस हैरिस सबसे बड़ी हीरो बनकर सामने आई। हैरिस ने तूफानी पारी खेलते हुए 26 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए।
गुजरात ने एक समय अपने पहले 7 विकेट 105 के स्कोर पर गंवा दिए थे। टीम की हार तय नजर आ रही थी, तभी ग्रैस हैरिस ने गुजरात के खेमे में खलबली मचा दी। आखिरी 3 ओवर में यूपी को जीत के लिए 53 रन की दरकार थी। हैरिस ने मैदान पर आते ही तूफान ला दिया।
18वें ओवर में उन्होंने 20 रन बटोरे, जबकि 19वें ओवर में भी 14 रन आए। अब अंतिम 6 गेंदों पर यूपी को जीत के लिए 19 रन बनाने थे। गेंदबाजी के लिए एश्ले गार्डनर आई, स्ट्राइक पर हैरिस थी और दूसरे छोर पर सोफी एक्लेस्टन... आइए देखते हैं आखिरी ओवर में क्या-क्या हुआ...
ये भी पढ़ें- WPL में 5 विकेट लेने वाली पहली प्लेयर बनी तारा नॉरिस, DC ने RCB को 60 रन से हराया
𝘼 𝙁𝙞𝙣𝙖𝙡 𝙊𝙫𝙚𝙧 𝙏𝙝𝙧𝙞𝙡𝙡𝙚𝙧 💥
The @UPWarriorz register their first win of the #TATAWPL 👌👌
PURE JOY for Grace Harris who finishes off in style ⚡️⚡️
Scorecard ▶️ https://t.co/vc6i9xFK3L#TATAWPL | #UPWvGG pic.twitter.com/2vsQbKcpyX
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
- 19.1: ग्रेस हैरिस ने एश्ले गार्डनर की पहली ही गेंद पर मिडविकेट की दिशा में शानदार छक्का लगाया।
- 19.2: गार्डनर की ये गेंद वाइड रही।
- 19.2: गार्डनर ने दोबारा ये गेंद डाली, जिस पर हैरिस ने तेज दौड़कर 2 रन चुराए।
- 19.3: हैरिस ने गेंदबाज के सिर के ऊपर से उठाकर शॉट मारा और साइड स्क्रीन के पास टीम को बढ़िया चौका मिला।
- 19.4: गार्डनर की ये भी गेंद वाइड रही।
- 19.4: हैरिस ने डीप कवर पर तेज शॉट मारा, फिल्डर गेंद रोकने के लिए आगे आई लेकिन गेंद टर्न होकर बाउंड्री तक पहुंच गई।
- 19.5: हैरिस ने डीप स्क्वायर लेग की ओर छक्का लगाकर अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।
ऑस्ट्रेलिया की ग्रेस हैरिस ने अपनी 59 रन की पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए। इस पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। हैरिस के अलावा किरण नवगिरे ने भी 43 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली।
Second fifer of the day! 🔝
Kim Garth has been splendid with the ball for @GujaratGiants 👏👏#UPW six down now.
Follow the match ▶️ https://t.co/vc6i9xFK3L#TATAWPL | #UPWvGG pic.twitter.com/nKQaqZzjbq
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 5, 2023
गार्थ की मेहनत बेकार
गुजरात की ओर से किम गार्थ ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। हालांकि यह 5 विकेट टीम को जीत न दिला सके। याद दिला दें विमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पेसर किम गार्थ अनसोल्ड रही थी। इसके बाद टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले डिएंड्रा डॉटिन के चोटिल होने के बाद गार्थ को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया।
ये भी पढ़ें- मुंबई इंडियंस ने पहले ही मैच में मचाया तहलका, गुजरात को 143 रन से हराया; हरमन ने खेली तूफानी पारी
गुजरात ने बनाए थे 169 रन
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया। हरलीन देओल ने 32 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 46 रन बनाए। उनके अलावा ओपनर सब्बिनेनी मेघना (24) और सोफिया डंकली ने 13 रन बनाए।
एश्ले गार्डनर ने भी 19 गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया, जबकि दयालन हेमलता ने 13 गेंदों पर नाबाद 21 रन बनाए। यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टन और उप-कप्तान दीप्ति शर्मा के खाते में 2-2 विकेट आए।
बता दें कि चोट के चलते बेथ मूनी इस मैच में नहीं खेली थी। उनकी जगह स्नेह राणा ने गुजरात जायंट्स की कमान संभाली। मूनी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पैर में चोट लग गई थी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात जायंट्स : स्नेह राणा (कप्तान), सोफिया डंकली, सुष्मा वर्मा (विकेटकीपर), सब्बिनेनी मेघना, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, तनुजा कंवर, एनाबेल सदरलैंड, मानसी जोशी, एश्ले गार्डनर और किम गार्थ।
यूपी वॉरियर्ज : एलिसा हीली (कप्तान), श्वेता सेहरावत, ताहलिया मैक्ग्रा, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सिमर शैख, सोफी एक्लेस्टन, राजेश्वरी गायकवाड़ और अंजलि सर्वनी।
ये भी पढ़ें- WPL 2023: 'कुछ नहीं बदला यार...', खराब गेंदबाजी के बाद फिर ट्रोल हुई RCB, मेंस टीम से हुई तुलना