T20 WC 2022: 'आपने अपनी बेस्ट कार को गैराज में ही छोड़ दिया', भारतीय स्क्वॉड पर बोले Brett Lee

टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। यहां रोहित की सेना लगातार अभ्यास कर रही है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए पहले ही टीम इंडिया का ऐलान हो चुका था।

author-image
By Rajat Gupta
T20 WC 2022: 'आपने अपनी बेस्ट कार को गैराज में ही छोड़ दिया', भारतीय स्क्वॉड पर बोले Brett Lee
New Update

T20 World Cup 2022, Brett Lee, Umran Malik: टी20 विश्वकप 2022 के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। यहां रोहित की सेना लगातार अभ्यास कर रही है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए पहले ही टीम इंडिया का ऐलान हो चुका था। लेकिन कुछ खिलाड़ियों को टीम में जगह ना मिलना लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि रिजर्व प्लेयर दीपक चाहर भी इंजरी के चलते टी20 विश्वकप नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया के पास अब कुछ ही विकल्प बचे हैं। भारतीय स्क्वॉड में या तो मोहम्मद शमी को शामिल किया जा सकता है, या फिर मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक टीम का हिस्सा बन सकते हैं। 

शानदार लय में सिराज

publive-image

शमी को विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह मिलना लगभग तय माना जा रहा है। वहीं खबर यह भी है कि उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज नेट गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं। उमरान ने इस साल जून में आयरलैंड के खिलाफ आखिरी बार खेलते हुए नजर आए थे।

वहीं सिराज ने हाल ही में खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की है। उन्हें इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है। सिराज और उमरान के चयन की बात की जाए तो पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने उमरान का समर्थन किया है। ली का मानना है कि युवा भारतीय तेज गेंदबाज को भारत के विश्वकप स्क्वॉड में होना चाहिए था। 

उमरान को भारतीय टीम में होना था

publive-image

खलीज टाइम्स से बातचीत में ब्रेट ली ने कहा, "उमरान मलिक 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। मेरा मतलब है कि जब आपके पास दुनिया की सबसे अच्छी कार है और आप इसे गैराज में छोड़ देते हैं, तो उस कार के होने का क्या मतलब है? उमरान मलिक को भारतीय टीम में चुना जाना चाहिए था।

ली ने कहा, "वह युवा है, वह कच्चा है, लेकिन वह 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है, इसलिए उसे ऑस्ट्रेलिया ले जाएं। यह अलग है जब आपके पास 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला गेंदबाज हो। वह आदमी जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है।"

भुवनेश्वर पर दबाव पड़ेगा

publive-image

उमरान के टी20 विश्वकप में शामिल होने की संभावना काफी कम है। वह अभी वीजा इश्यू से भी जूझ रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने अब तक टीम इंडिया के लिए 3 ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि टीम अभी उन्हें तैयार नहीं मानती है। ली ने कहा कि बुमराह का टी20 टीम से बाहर होना भारतीय टीम के लिए एक बड़ा झटका है।

भारत को ऐसे तेज गेंदबाज की जरूर है जो भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह के साथ जोड़ी बना सकें। टीम इंडिया की डेथ बॉलिंग पहले ही चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने कहा कि बुमराह के बाहर होने से भुवनेश्वर कुमार पर दबाव पड़ेगा। 

#bhuvneshwar kumar #Umran Malik #ICC Men's T20 World Cup #t20 world cup
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe