VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चहल और सूर्या का 'BROMANCE', स्पिनर ने सरेआम चूमा SKY का हाथ

Suryakumar Yadav द्वारा राजकोट में लगाया गया शतक, इस साल किसी भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से निकलने वाला पहला शतक है। 45 गेंदों पर T20I शतक लगाने के साथ ही सूर्या इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

author-image
By Sonam Gupta
New Update
VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ चहल और सूर्या का 'BROMANCE', स्पिनर ने सरेआम चूमा SKY का हाथ

श्रीलंका के साथ खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज को भारत ने जीत लिया है। राजकोट में खेले गए निर्णायक मैच के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने सिर्फ 45 गेंदों मं T20I करियर का तीसरा शतक ठोक दिया। इसके बाद से ही क्रिकेट गलियारों में चारों ओर Suryakumar Yadav की कमाल की पारी की जमकर तारीफ हो रही है। मगर, इस बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युजवेंद्र चहल अलग ही अंदाज में सूर्या का सम्मान करते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें: 'सूर्या की बैटिंग देखकर मुझे भी होती है जलन', मैच के बाद ये क्या बोल गए कप्तान हार्दिक

चहल ने चूमा Suryakumar Yadav का हाथ

Suryakumar Yadav एक बहुत ही अग्रेसिव बल्लेबाज हैं। ये बात तो तय है कि, जिस दिन वह क्रीज पर सेट हो जाते हैं, तो अच्छे से अच्छे गेंदबाजों की धुनाई कर देते हैं। अब शनिवार को राजकोट में श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए सूर्या ने केवल 45 गेंदों पर ही अपना शतक पूरा कर दिया। उन्होंने मैदान की चारों दिशाओं में खेलते हुए इस मैच में 51 गेंदों पर 112* रनों की नाबाद पारी खेली। सूर्या की ये पारी 7 चौके व 9 छक्कों से जड़ी रही। तमाम फैंस व साथी खिलाड़ी भी सूर्या की इस पारी के मुरीद हो गए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, सूर्यकुमार मैदान में खड़े हुए थे। तभी चहल उनके पास आए और उनके हाथों को पकड़कर पहले आखों में लगाया और उसके बाद सूर्यकुमार के हाथों को चूमते हुए नजर आए। चहल द्वारा इस तरह के सम्मान को देखकर यकीनन सूर्या काफी खुश होंगे। 

सूर्या के शतक से आई रिकॉर्ड्स की बाढ़

Suryakumar Yadav द्वारा राजकोट में लगाया गया शतक, इस साल किसी भारतीय बल्लेबाज के बल्ले से निकलने वाला पहला शतक है। 45 गेंदों पर T20I शतक लगाने के साथ ही सूर्या इस फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम पहले नंबर पर आता है, क्योंकि उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में ही अपना शतक पूरा किया था। मिडिल ऑर्डर (बिना ओपनिंग किए) में सबसे ज्यादा T20I शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। अब तक लगाए गए तीनों ही शतक सूर्यकुमार यादव ने मिडिल ऑर्डर (बिना ओपनिंग किए) में खेलते हुए लगाए हैं। 

सूर्याकुमार ने अपनी पारी में 9 छक्के लगाए। किसी एक T20I मैच में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा लगाए गए ये दूसरे सबसे ज्यादा छक्के रहे। पहले स्थान पर रोहित शर्मा (10 बनाम श्रीलंका) का नाम आता है। हिटमैन (4) के बाद Suryakumar Yadav (3) सबसे ज्यादा T20I शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। 

ये भी पढ़ें: IND Vs SL: 'मैं अपने हर खिलाड़ी को बैक करूंगा, ये बेस्ट हैं इसीलिए यहां हैं...', सीरीज जीतने के बाद वायरल हुआ कप्तान हार्दिक का बयान

Latest Stories