भारतीय क्रिकेट में बीते कई साल से अचानक से फेवरेटिज्म को बढ़ावा दिया जाने लगा है। जिसका नतीजा यह रहा कि भारतीय टीम बीते 9 साल में 6 वर्ल्ड कप खेल चुकी है, लेकिन इनमें से टीम इंडिया को एक ट्रॉफी भी नसीब नहीं हुआ। आखिरी बार 2013 में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी अपने की थी।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद, अब जब टीम इंडिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। तब अपने सोशल मीडिया पर भारत के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक इमोशनल पोस्ट किया है, जिसमें वो सभी फैन्स का शुक्रिया अदा कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 'कई खिलाड़ी रिटायरमेंट लेंगे', टीम इंडिया की हार के बाद गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, बताया कौन होगा भारत का नया कप्तान
यूजी ने समर्थकों का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा..
टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भारतीय टीम की हार के बाद ट्वीट करते हुए कहा है, "हम हमेशा अपने देश के लिए, जीतने के लिए अपना बेस्ट देते हैं और आगे बढ़ते हैं। हमें इस पर गर्व है, और ऐसा करना हम जारी रखेंगे। हमें वह नतीजे नहीं मिले जो हम चाहते थे, लेकिन हम सब एक साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे।"
We always thrive and pride ourselves to give our best to win games for our country and will continue to do so.
Not the result we wanted but we march on together.Cant thank enough the fans all over for their continuous support and good wishes. 🇮🇳 pic.twitter.com/rc8ehqgCnY
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) November 11, 2022
आगे चहल ने फैन्स का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, "आप समर्थकों को आपके लगातार प्यार और समर्थन देनें के लिए धन्यवाद भी कम है।"
यह भी पढ़ें : T20 WC में हुई किरकिरी के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया कोचिंग स्टाफ.. ब्रेक पर गई द्रविड एंड कंपनी
लागातर 2 टी20 वर्ल्ड कप में नजरअंदाज किया जा चुका है टीम इंडिया के इस गेंदबाज को
बस कल्पना कीजिये टी20 फॉर्मेट का चैंपियन गेंदबाज और टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 का हिस्सा ना हो, फिर वर्ल्ड कप जैसे मंच पर भारतीय गेंदबाजों की यह दुर्गति होना लाजमी था। साल 2021 में दुबई में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वॉड का ही चहल को हिस्सा नहीं बनाया गया तब इनके जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया था।
जिसके बाद हुए बवाल से सीखते हुए चयनकर्ताओं ने इस बार चहल को स्क्वॉड में तो रखा, लेकिन उनकी जगह इस टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी 5 मैचों में आर अश्विन को प्राथमिकता दी गई और अश्विन ने कुछ खास प्रदर्शन भी नहीं किया। युजवेंद्र चहल ने अब तक खेले 69 टी20 मैच की 68 पारी में 8.12 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 85 विकेट अपने नाम किये हैं। इसके बावजूद लागातार 2 टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को नजरअंदाज करने का नतीजा ही टीम इंडिया आज भुगत रही है और कुछ नहीं।