AFG vs AUS Ibrahim Zadran Flopped Against Australia: अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 10वां मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम को अच्छी शुरुआती नहीं मिली और उन्होंने शुरुआती दो विकेट 14वें ओवर तक गंवा दिए। टीम को दूसरा बड़ा झटका पिछले मैच के सेंचुरियन इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) के रूप में लगा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Ibrahim Zadran की बत्ती गुल
अफगानिस्तान टीम को जादरान से काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मानिए उनकी बत्ती ही गुल हो गई। जादरान को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा ने पवेलियन की राह दिखाई। अफगानी बल्लेबाज ने 28 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 22 रन स्कोर किए। उन्होंने कैच के जरिए अपना विकेट गंवाया।
इंग्लैंड के खिलाफ किया था कमाल
बता दें कि जादरान ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार पारी खेलते हुए 146 गेंदों में 177 रन स्कोर किए थे। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए थे। Ibrahim Zadran की इस पारी ने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था।
जादरान की पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 325/7 रन बोर्ड पर लगाए थे। टीम के लिए जादरान के अलावा कप्तान शहीदी, अजमतुल्लाह और मोहम्मद नबी ने शानदार पारी खेलकर अहम योगदान दिया था।
रन चेज में इंग्लैंड हुआ था फ्लॉप
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी इंग्लैंड टीम फ्लॉप हो गई थी। हालांकि रन चेज में लंबे वक्त ऐसा प्रतीत होता रहा था कि जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड मुकाबला अपने नाम कर लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। मैच आगे बढ़ने के साथ अफगानिस्तान ने मुकाबले में पकड़ मजबूत की और इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 317 रन पर ऑलआउट करके 8 रन से जीत अपने नाम कर ली।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।