Champions Trophy 2025 SA vs AUS: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का 7वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। यह ग्रुप-बी का मैच है। इस मैच के जरिए अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपने-अपने दूसरे मुकाबले के लिए मैदान पर होंगी। दोनों टीमों ने अपने-अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की थी। अब अगर बारिश के कारण दोनों के बीच खेला जाने वाला मुकाबला रद्द होता है या बेनतीजा रहता है, तो यह अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के लिए काल, जबकि अफगानिस्तान व इंग्लैंड के लिए वरदान साहित हो सकता है।
Champions Trophy के अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले में बारिश कर सकती है खेल खराब
अगर बारिश के कारण मुकाबला रद्द होता है या फिर कोई नतीजा नहीं निकल पाता है, तो इस सूरत में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को 1-1 पॉइंट दे दिया जाएगा। इस तरह दोनों टीमों के पास 3-3 पॉइंट्स हो जाएंगे। फिर इसके बाद अगर दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में अपना-अपना तीसरा मैच भी हार जाती हैं, तो इस स्तिथि में दोनों का ग्रुप स्टेज से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा।
कैसे अफगानिस्तान और इंग्लैंड के लिए वरदान साबित हो सकती है बारिश?
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले की बारिश अफगानिस्तान और इंग्लैंड के लिए बड़ा वरादान बन सकती है। हालांकि दोनों टीमों के लिए बारिश वरदान तब साबित होगी, जब बारिश के कारण मुकाबला रद्द हो और फिर अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया की टीमें आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला भी गंवा दें। इस सूरत में इंग्लैंड और अफगानिस्तान की टीमें अपने ग्रुप चरण के आखिरी दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल की रेस में शामिल हो सकती हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि Champions Trophy के ग्रुप-बी से कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाती हैं।
भारत और न्यूजीलैंड ने ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में रखा कदम
गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दोनों टीमों ने शुरुआती 2-2 मुकाबले जीतकर कमाल किया। वहीं ग्रुप की बाकी दो टीमें यानी पाकिस्तान और बांग्लादेश शुरुआती दो मैच गंवाकर बाहर हो गईं।
Read more: