Champions Trophy 2025 Group-B Semi Final Scenario: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का 7वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण ग्रुप-बी का यह मुकाबला बगैर टॉस के ही रद्द हो गया। मैच रद्द होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को 1-1 पॉइंट दे दिया गया, जिससे ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की रेस सभी के लिए मुश्किल हो गई।
Champions Trophy एक मुकाबला रद्द होने से अब ग्रुप-बी की सभी चार टीमों के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का चांस बढ़ गया है। तो आइए जानते हैं कि यहां से कौन सी टीम कैसे सेमीफाइनल का सफर तय कर सकती है। बताते चलें कि Champions Trophy के ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुका है।
दक्षिण अफ्रीका
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका 3 पॉइंट्स और +2.140 के नेट रनरेट के साथ Champions Trophy के ग्रुप-बी में अव्वल नंबर पर है। यहां से टीम को ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है। अगर अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के खिलाफ Champions Trophy के मुकाबले में जीत हासिल कर लेती है, तो वह सीधा सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।
हां अगर, अफ्रीका की टीम ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला गंवा देती है, तो उन्हें सेमीफाइनल में जगह हासिल करने के लिए इस आसरे पर बैठना होगा कि इंग्लिश टीम ग्रुप चरण के अपने आखिरी दोनों मुकाबले गंवा दे।
ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका की तरह ऑस्ट्रेलिया के पास भी 3 पॉइंट्स मौजूद है। हालांकि टीम का नेट रनरेट +0.475 का है। कंगारू टीम को भी सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी।
अगर ऑस्ट्रेलिया आखिरी मैच गंवा देता है, तो फिर उन्हें इस बात पर निर्भर होना पड़ेगा कि दक्षिण अफ्रीका अपने आखिरी मुकाबले इंग्लैंड को शिकस्त दे।
इंग्लैंड
ग्रुप-बी की इंग्लैंड टीम को सेमीफाइनल में जगह हासिल करने के लिए अपने आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे। इंग्लिश टीम ने के ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना किया था।
अफगानिस्तान
ग्रुप-बी के पॉइंट्स टेबल में अफगानिस्तान सबसे निचले पायदान पर मौजूद है। टीम ने ग्रुप चरण का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 107 रनों से गंवाया था, जिसके बाद नेट रनरेट -2.140 का हो गया। अब यहां से अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जगह हासिल करने के लिए आखिरी दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।