Champions Trophy 2025 Semi Final Equation Group-B: चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में ग्रुप-ए से भारत और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अब सवाल यह कि ग्रुप-बी से किन दो टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने का सबसे ज्यादा चांस है? आज (25 फरवरी) ग्रुप-बी में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत होगी। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी। तो आइए जानते हैं कि ग्रुप-बी से टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण क्या है।

Champions Trophy 2025 के ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का समीकरण

अब तक ग्रुप-बी में मौजूद सभी चार टीमों यानी दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और अफगानिस्तान ने 1-1 मैच खेल लिया है। इन मुकाबलों में सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 जीत हासिल की है। बाकी इंग्लैंड और अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में आज दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम के पास 2 जीत हो जाएंगी, जिससे विजेता टीम का Champions Trophy के सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। हालांकि मुकाबला गंवाने वाली टीम के पास भी सेमीफाइनल में जगह बनाने का चांस रहेगा।

वहीं अपना-अपना पहला मुकाबला गंवा चुकी अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीम को Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल में जगह हासिल करने के लिए अपने-अपने अगले मुकाबलों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। अगर दोनों टीमें दूसरा मुकाबला भी गंवा देती हैं, तो उनका सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन हो जाएगा। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन-कौन सी दो टीमें ग्रुप-बी से सेमीफाइनल में कदम रखती हैं। फिलहाल ग्रुप-बी की सभी चार टीमों के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का चांस है।

भारत और न्यूजीलैंड ऐसे सेमीफाइनल में बनाई जगह

गौरतलब है कि ग्रुप-ए में मौजूद भारत और न्यूजीलैंड ने अपने-अपने शुरुआती 2 मुकाबलों में जीत हासिल की, जबकि बाकी दो टीमों यानी बांग्लादेश और पाकिस्तान को शुरुआती दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह भारत और न्यूजीलैंड ने 4-4 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में जगह हासिल कर ली।

Read more:

IND vs PAK: भारत के खिलाफ पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर आग बबूला हुए इंजमाम, कह डाली बहुत बड़ा बात; आपको भी जानना जरूरी

Virat Kohli ने अपनी नई मैनेजमेंट टीम का किया ऐलान, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

IND vs PAK: पाकिस्तान की हार में भारतीय फील्डिंग का रहा बड़ा रोल, Shikhar Dhawan ने बताया कौन रहा Fielder of the Match

Sachin Tendulkar ने 15 साल पहले बनाया था ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसकी कल्पना करने से भी लोगों के लगता था डर