Champions Trophy 2025 Terror Threat In Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही है। अब टूर्नामेंट के बीच आतंकी खतरे की घंटी बज गई है, जिससे सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या वहां मौजूद विदेशी टीमें मुश्किल में फंस जाएंगी? सामने आई एक रिपोर्ट के जरिए इस सवाल का जवाब दिया जा सकता है। रिपोर्ट में बताया गया कि पाकिस्तान इंटेलिजेंस ब्यूरो ने एक चेतावनी जारी करते हुए बताया कि इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) कथित तौर पर Champions Troph 2025 देखने के लिए आए विदेशियों को किडनैप करने का प्लान बना रहा है।
इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट में इस आतंकी दहशत का जिक्र किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत चैंपियंस ट्रॉफी अटेंड करने वाले चीन और अरब के नागरिकों को टारगेट करने के प्लान में है और उसके लिए संगठन की तरफ से पोर्ट्स, एयरपोर्ट, ऑफिस और रिहायशी इलाकों में निगरानी शुरू कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि अफगानिस्तान के जनरल डायरेक्टर ऑफ इंटेलिजेंस (GDI) की तरफ से भी इस हमले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
बाकी आतंकी संगठन ने भी Champions Trophy 2025 में फैलाई दहशत
CNN-News18 में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि तमाम आतंकी संगठनों के खिलाफ अलर्ट जारी किर दिया गया है। इन संगठनों की लिस्ट में तहरीक-ए- तालिबान पाकिस्तान (TTP), ISIS और बलूचिस्तान के ग्रुप शामिल हैं। कथित तौर पर इन तमाम आतंकी संगठनों का मकसद एक ही है।
पाकिस्तान पुलिस और रेंजर्स हरकत में
गौरतलब है कि देश में दहशत फैलने के बाद पाकिस्तान की पुलिस और रेंजर्स हरकत में आ गए हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहर लाहौर, कराची और रालवपिंडी में हो रहे हैं।
भारत ने नहीं किया पाकिस्तान का दौरा
Champions Trophy के लिए टीम इंडिया की तरफ से सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया गया था। भारतीय टीम Champions Trophy 2025 के मुकाबले में दुबई में खेल रही है। मेन इन ब्लू ने शुरुआती दो मैचों में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। Champions Trophy 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा, जिसमें टीम इंडिया नजर आएगी।
🚨 TERROR ATTACK ON CHAMPIONS TROPHY 🚨
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) February 25, 2025
- Pakistan has issued a high alert over Kidnapping plot targeting foreigners at the Champions Trophy 2025. (The Telegraph). pic.twitter.com/h3sLMCWy4J
Read more: