Ravindra Jadeja Break Silence On Retirement: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को लेकर इस बात की चर्चा तेज थी कि वह चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2025 के बाद वनडे फॉर्मेट को उसी तरह अलविदा कह देंगे, जैसे उन्होंने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान किया था। अब टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के एक दिन बाद रवींद्र जडेजा ने संन्यास पर चुप्पी तोड़ दी।
Ravindra Jadeja ने चार शब्दों में कर दिया साफ
बता दें कि भारतीय ऑलराउंडर ने सिर्फ चार शब्दों में ही संन्यास को लेकर सबकुछ साफ कर दिया। जड्डू ने इंस्टाग्राम के जरिए एक स्टोरी साझा की। इस स्टोरी में जडेजा ने लिखा, "फालतू अफवाह नहीं। शुक्रिया"
जडेजा ने इस स्टोरी में संन्यास को लेकर तो कहीं कोई जिक्र नहीं किया, लेकिन फैंस यही कयास लगा रहे हैं कि रवींद्र जडेजा ने साफ कर दिया कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं। उनके संन्यास को लेकर कोई फालतू अफवाह नहीं फैलाएं।
Ravindra Jadeja's Instagram story.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 10, 2025
- SIR JADEJA IS HERE TO STAY...!!! 🇮🇳 pic.twitter.com/nTQNtNxEKo
Ravindra Jadeja ने लगाया था विनिंग शॉट
बताते चलें कि टीम इंडिया को चैपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने के लिए रवींद्र जडेजा ने ही विनिंग शॉट खेला था। जडेजा ने विलियम ओ'रूर्के की गेंद पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत की लाइन पार करवाई थी।
रवींद्र जडेजा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
गौरतलब है कि जडेजा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन वह टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। अब वह भारत के लिए सिर्फ टेस्ट और वनडे खेलते हैं। जड्डू ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 80, टेस्ट 204 वनडे और 74 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं।
टेस्ट में जडेजा ने 3370 रन बना लिए हैं और 323 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। इसके अलावा वनडे में जडेजा ने 2806 रन स्कोर कर लिए हैं और 231 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। बाकी टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 515 रन बनाए और 54 विकेट हासिल किए।
Read more: