Glenn Phillips Better Fielder Than Jonty Rhodes: क्रिकेट के मैदान पर जब भी शानदार फील्डिंग की बात आती है, तो मन में सबसे पहला ख्याल दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज जॉन्टी रोड्स का आता है। लेकिन क्रिकेट के मौजूदा युग में न्यूजीलैंड के ग्लने फिलिप्स (Glenn Phillips) अपनी अविश्वसनीय फील्डिंग से सभी का दिल जीत रहे हैं। कई दिग्गज तो फिलिप्स को क्रिकेट के सुपरमैन का खिताब भी दे चुके हैं।

जॉन्टी रोड्स की फील्डिंग पर उठा सवाल

Glenn Phillips अपनी शानदार फील्डिंग से क्रिकेट में जगत में तहलका मचाते हुए नजर आ रहे हैं। अब एक फैन ने फिलिप्स की फील्डिंग देखकर जॉन्टी रोड्स की फील्डिंग पर ही सवाल खड़ा कर दिया, जिसका दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ने बड़ा ही चौंकाने वाला जवाब दिया।

फैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Glenn Phillips के एक शानदार कैच का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "सॉरी जॉन्टी रोड्स, हम मानते हैं कि फिलिप्स इस जनरेशन का बेस्ट फील्डर है।"

जॉन्टी रोड्स ने अपने जवाब से चौंकाया

फैन को जवाब देते हुए खुद जॉन्टी रोड्स ने इस बात को कबूल किया का ग्लेन फिलिप्स उनसे अच्छे फील्डर हैं। जॉन्टी ने जवाब देते हुए लिखा, "सॉरी मत कहिए, मैं सहमत हूं।"

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

भारत के खिलाफ ग्लेन फिलिप्स ने लपके शानदार कैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला गया था। मुकाबले में न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने शुभमन गिल का शानदार कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया था। फिलिप्स ने हवा में काफी ऊंची छलांग लगाकर कैच लपका था। फिलिप्स का कैच वाकई देखने लायक था।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

फिलिप्स ने लपका था विराट कोहली का शानदार कैच

फाइनल से पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच ग्रुप चरण का मुकाबला भी दुबई में खेला गया था। ग्रुप स्टेज के मुकाबले में कीवी खिलाड़ी ने विराट कोहली का बेहतरीन कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया था।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

Read more:

KL Rahul ने दिया दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, नहीं खेलेंगे IPL 2025 के शुरुआती मैच; बड़ी वजह का हुआ खुलासा