ICC Champions Trophy 2025 AFG vs AUS Match Preview: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज 10वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच (AFG vs AUS) खेला जाएगा। दोनों के बीच यह भिड़ंत लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगी। इस मुकाबले के जरिए चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप-बी को पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम मिलेगी। मुकाबला दोनों ही टीमों (AFG vs AUS) के लिए अहम है, लेकिन अफगानिस्तान के लिए करो या मरो की स्थिति होगी। इस मैच के जरिए दोनों टीमें पुराना हिसाब भी चुकता कर सकती है।

AFG vs AUS मुकाबले में सेमीफाइनल की जंग

ग्रुप-बी में मौजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम 2 मैच के बाद 3 पॉइंट्स के साथ टेबल में दूसरे पायदान पर है। अफगान टीम 2 मैच के बाद 2 पॉइंट्स हासिल कर तीसरे नंबर पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम 3 पॉइंट्स बेहतर नेट रनरेट के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है। वहीं चौथे पायदान पर मौजूद इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो चुकी है।

अब आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच (AFG vs AUS) होने वाले मुकाबले से जीत हासिल करने वाली टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर कब्जा करते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटवा लेगी।

अफगानिस्तान के पास करो या मरो की स्थिति

अगर अफगानिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला गंवा देती है, तो उनका टूर्नामेंट से एलिमिनेट होना तय हो जाएगा। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया मुकाबला हारती है, तो उसके बाद भी उनके पास सेमीफाइनल में जगह हासिल करने का चांस रहेगा।

अगर ऑस्ट्रेलिया टीम हार जाती है, तो उन्हें इस बात पर निर्भर रहना होगा कि इंग्लैंड अपने आखिरी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त दे। इस स्थिति में अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में से कौन सेमीफाइनल में जाएगा, वो नेट रनरेट के हिसाब से तय होगा।

पुराना हिसाब होगा चुकता?

बता दें कि 2023 में हुए वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ हारे हुए मुकाबले में जीत दर्ज की थी। फिर 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज कौन सी टीम अपना पुराना हिसाब चुकता करती है।

टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।

टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर सांघा।

Read more:

AUS vs AFG Weather Forecast: ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मुकाबले में भी बारिश बनेगी विलेन? जानें कैसा रहेगा लाहौर का मौसम