Champions Trophy 2025 AUS vs AFG Weather Forecast: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अब तक दो मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। अब आज यानी 28 फरवरी, शुक्रवार को टूर्नामेंट का 10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच (AUS vs AFG) खेला जाएगा, जो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले से पहले फैंस के मन में सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि क्या इस मुकाबले में भी बारिश विलेन बनेगी? तो आइए जानते हैं कि मुकाबले के लिए लाहौर का मौसम कैसा रहेगा।

AUS vs AFG मैच में कैसा रहेगा लाहौर का मौसम?

एक्यूवेदर के मुताबिक, लाहौर में सुबह के वक्त बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं दोपहर के वक्त मौसम ठंडा रह सकता है और आसमान में बादल नजर आ सकते हैं। पूरे दिन का तापमान करीब 20 डिग्री के करीब रह सकता है। वहीं शाम को दूसरी पारी के दौरान ओस आने के भी आसार हैं। इस लिहाज से मुकाबले में बारिश का कोई खास प्रभाव पड़ता नहीं दिख रहा है। अब देखना दिलचस्प होगा कि मैच के वक्त असल मौसम कैसा रहता है।

मुकाबले के जरिए होगी सेमीफाइनल की जंग

बता दें कि अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच (AUS vs AFG) खेला जाने वाला मुकाबला सेमीफाइनल के लिए लिहाज से काफी अहम होगा। इस मैच के बाद (पूरा मैच होने पर) ग्रुप-बी में पहली सेमीफाइनलिस्ट टीम तय हो जाएगी। मुकाबला जीतने वाली टीम सेमीफाइनल का टिकट कटवा लेगी। अगर मुकाबले में अफगानिस्तान की हार होती है, तो उनका टूर्नामेंट से बाहर होना तय हो जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास हार के बाद भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार रहेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मुकाबले का नतीजा क्या निकलता है।

टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलीखिल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, नांग्याल खरोती, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान।

टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स केरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर सांघा।

Read more:

लगातार तीसरी हार के बाद Smriti Mandhana ने बताई हार की वजह, जानिए क्या कहा?