PAK vs BAN Champions Trophy 2025 Abandoned: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच (PAK vs BAN) रावलपिंडी के रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया है। यहां आप कह सकते हैं कि ग्रुप चरण के शुरुआती दो मुकाबले गंवाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की 'कुदरत के निजाम' ने इज्जत बचा ली। अब आप सोच रहे होंगे कि मुकाबला रद्द होने से कैसे पाकिस्तान की इज्जत बच गई।

'कुदरत के निजाम' ने बचाई पाकिस्तान की इज्जत? (PAK vs BAN)

आपको बता दें कि पाकिस्तान ने ग्रुप चरण के शुरुआती दो मुकाबलों में न्यजीलैंड और भारत के खिलाफ हार झेली थी, जिसके बाद इस बात का भी खतरा मंडराने लगा था कि टीम बांग्लादेश के खिलाफ भी ग्रुप स्टेज का तीसरा और आखिरी मुकाबला गंवा देगी. लेकिन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच (PAK vs BAN) मुकाबला बगैर टॉस के ही रद्द हो गया। इस तरह 'कुदरत के निजाम' के निजाम ने पाकिस्तान की इज्जत बचाई।

पाकिस्तान ने चैंपिंयस ट्रॉफी में नहीं जीता कोई भी मैच

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में 60 रनों से हार का सामना किया था। फिर टीम ने दूसरा मुकाबला भारत के खिलाफ खेला, जिसमें उन्होंने 6 विकेट से हार का सामना किया। इसी तरह फैंस उम्मीद कर रहे थे कि बांग्लादेश के खिलाफ भी पाकिस्तान टीम मुकाबला गंवा देगी। बता दें कि भारत के खिलाफ दूसरा मुकाबला गंवाने के साथ ही पाकिस्तान टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई थी।

इस लिहाज से टीम के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले की कोई अहमियत नहीं थी। इसके अलावा बांग्लादेश भी टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो चुकी थी। इस तरह पाक टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का कोई भी मुकाबला नहीं जीता।

रावलपिंडी में दूसरा मुकाबला हुआ रद्द

गौरतलब है कि रावलपिंडी में चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ। पाकिस्तान और बांग्लादेश से पहले रावलपिंडी में 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मुकाबला भी बारिश के कारण रद्द हो गया था। इसके बाद 27 फरवरी को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा।

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।