IND vs AUS Champions Trophy 2025 Semi Final Match Highlights: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला (IND vs AUS) दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की, जिसमें विराट कोहली की 84 रनों की पारी ने अहम योगदान दिया। वहीं इस जीत के साथ टीम इंडिया ने कंगारुओं से 2023 वनडे वर्ल्ड कप का हिसाब बराबर कर लिया।

मुकाबले (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन स्कोर किए। इस दौरान भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

विराट कोहली ने अदा किया चेज मास्टर का किरदार (IND vs AUS)

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया के लिए नंबर तीन पर उतरे विराट कोहली ने 98 गेंदों का सहारा लेते हुए 5 चौकों की मदद से 84 रन स्कोर किए। कोहली की इस पारी ने टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। किंग कोहली भारत की इस जीत के हीरो साबित हुए।

टीम इंडिया का रन चेज (IND vs AUS)

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया के लिए ओपनिंग पर उतरे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 30 (30 गेंद) रनों की साझेदारी की। फिर दूसरे विकेट के लिए रोहित और विराट सिर्फ 13 रनों की साझेदारी ही कर सके। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए कोहली और श्रेयस अय्यर ने 91 (111 गेंद) रनों की साझेदारी की।

साझेदारियों से टीम को मिली जीत

टीम के इस मोमेंटम को आगे बढ़ते हुए कोहली और अक्षर पटेल ने 44 (52 गेंद) रनों की साझेदारी की। इसके बाद कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 47 (46 गेंद) रन जोड़े। फिर छठे विकेट के लिए राहुल और पांड्या ने 34 (31 गेंद) रनों की साझेदारी की। फिर अंत में जडेजा और राहुल ने 8* रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की लाइन पार करवाई।

Read more:

वनडे के 52वें शतक से चूके Virat Kohli, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर की फिरकी पर खा गए गच्चा; फिर दिया ऐसा रिएक्शन