Dubai Highest Run Chase: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जो टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकता है क्योंकि दुबई के मैदान पर अब तक सिर्फ तीन बार ही 250 से ज्यादा का रन चेज हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया को जल्दी रोकना जरूरी (IND vs AUS)

पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया को भारत के लिए जल्दी रोकना बहुत जरूरी होगा। सीधा-सीधा कहा जाए तो दुबई के रिकॉर्ड को देखते हुए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 250 रनों के अंदर ही रोकना चाहेगी।

दुबई के मैदान का सबसे बड़ा रन चेज

बता दें कि दुबई के मैदान पर सबसे बड़ा रन चेज श्रीलंका ने 285 रनों का किया है। 2013 में श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 49.4 ओवर में 287/8 रन बनाए थे, जब लक्ष्य 285 रनों का था।

दुबई के मैदान के सबसे बड़े रन चेज

श्रीलंका: टारगेट- 285- बनाए- 287/8 बनाम पाकिस्तान

पाकिस्तान: टारगेट- 275- बनाए- 275/9 बनाम दक्षिण अफ्रीका

नामीबिया: टारगेट- 266- बनाए- 266/5- बनाम ओमान

पाकिस्तान: टारगेट- 247- बनाए 250/7- बनाम न्यूजीलैंड

इंग्लैंड: टारगेट- 238- बनाए- 241/6- बनाम पाकिस्तान

रन चेज करने वाली टीमों ने जीता ज्यादा मैच

दुबई के मैदान पर अब तक टोटल 59 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 22 में जीत दर्ज की है, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 35 बार जीत हासिल की है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल तक का सफर (IND vs AUS)

बता दें कि टीम इंडिया ग्रुप-ए में मौजूद थी, जहां उन्होंने तीनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की। वहीं ऑस्ट्रेलिया ग्रुप-बी में मौजूद थी, जहां उन्होंने सिर्फ एक ही मुकाबला जीता। ऑस्ट्रेलिया के दो मैच बारिश में धुल गए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि आज सेमीफाइनल मुकाबले का नतीजा क्या रहता है।

Read more:

किस्मत की मार झेल रहे Rohit Sharma, बतौर कप्तान अनचाहा रिकॉर्ड किया अपने नाम; टॉस हारने का सिलसिला जारी