IND vs AUS Rohit Sharma Shot Umpire Escaped: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS) दुबई में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसा शॉट खेला, जिस पर सामने खड़े अंपायर बाल-बाल बच गए।

रोहित शर्मा के शॉट पर बचे अंपायर (IND vs AUS)

रोहित शर्मा के इस खतरनाक शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया के नाथन एलिस भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को मिडिल स्टंप पर गेंद फेंकते हैं।

रोहित कदम निकालते हुए गेंद पर बिल्कुल सीधा जोरदार प्रहार करते हैं। गेंद अंपायर के बिल्कुल करीब से निकलती है। खुद को बचाने के लिए अंपायर नीचे झुक जाते हैं और गेंद सीधा बाउंड्री लाइन तरफ चौका प्रदान करती है।

बड़ी पारी नहीं खेल सके रोहित शर्मा (IND vs AUS)

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने बाकी मैचों की तरह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) भी ओपनिंग का जिम्मा संभाला। वह शुरुआत में तो अच्छी लय में दिखाई दिए, लेकिन ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सके। रोहित ने 29 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन स्कोर किए।

टीम इंडिया ने जीते ग्रुप चरण के तीनों मैच

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी ग्रुप चरण के मुकाबले जीते। टीम इंडिया ने पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिला खेला था। इस मैच में मेन इन ब्लू ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की थी।

फिर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने ग्रुप चरण का दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकोट से जीत हासिल की थी।

इसके बाद टीम इंडिया ने ग्रुप चरण का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 44 रनों से जीत दर्ज की थी।

Read more:

Virat Kohli: 'चेज मास्टर' विराट कोहली, लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरे किए 8000 रन; टॉप-5 लिस्ट में रोहित भी शामिल