Fan Congratulate Wrong Varun: वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ट्रेविस हेड को आउट कर टीम इंडिया को बड़ी राहत दी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमाफाइनल दुबई में खेला गया। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे ट्रेविस हेड को भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने पवेलियन की राह दिखाई।

Varun Chakaravarthy ने ट्रेविस हेड को किया आउट

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ओपनिंग का जिम्मा संभालते हुए मैदान पर उतरे थे। हेड ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई, जिसके बाद टीम इंडिया की टेंशन बढ़नी शुरू हो गई। मेन इन ब्लू की इस टेंशन को 9वें ओवर में Varun Chakaravarthy ने खत्म किया। उन्होंने हेड को ओवर की दूसरी गेंद पर ही आउट कर दिया।

फैंस ने गलत Varun को बोल दिया शुक्रिया

अब सोशल मीडिया पर ऐसे रिएक्शन तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें फैंस Varun Chakaravarthy को नहीं बल्कि एक्टर वरुण धवन को शुक्रिया बोलते हुए नजर आए। मानिए फैंस शुक्रिया बोलने के लिए गलत एड्रेस पर पहुंच गए।

गौर करने वाली बात यह रही है कि वरुण धवन ने एक फैन को रिप्लाई भी किया। एक यूजर ने वरुण धवन की इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "थैंक्यू वरुण भाई, ट्रेविस हेड का विकेट लेने।" फैन के इस कमेंट पर रिप्लाई करते हुए धवन ने लिखा, "मिस्ट्री स्पिनर।"

भारत ने 4 विकेट से जीता मैच

गौरतलब है कि दुबई में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। टीम पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 267/6 रन बनाकर 4 विकेट से जीत अपने नाम कर ली।

Read more:

IND vs AUS: 'आखिरी गेंद तक...', भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा ने दिया दिलचस्प बयान, पढ़कर पकड़ लेंगे सिर