IND vs AUS Champions Trophy 2025 Semi Final India Won 3 Reasons: टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया से 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल का बदला पूरा करते हुए टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट कटवा लिया। भारत की इस जीत में विराट कोहली से लेकर मोहम्मद शमी ने अहम योगदान दिया।

इसके अलावा टीम इंडिया के स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांधकर रखा। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में भारत की जीत के 3 बड़े कारण क्या रहे। इन कारणों के साथ भारत का फाइनल जीतना भी तय हो गया।

बड़े मैच के प्लेयर हैं विराट कोहली (IND vs AUS)

मुकाबले में रन चेज करते हुए टीम इंडिया के लिए विराट कोहली ने 98 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। इस मैच के जरिए किंग कोहली ने एक बार फिर बता दिया कि क्यों उन्हें बड़े मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है। मैच में ऑस्ट्रेलिया पहले बैटिंग करते हुए 49.3 ओवर में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई थी, जिसके बाद रन चेज में कोहली ने भारत के लिए अहम योगदान दिया।

4 स्पिनर्स के खिलाफ रन बनाना मुश्किल (IND vs AUS)

चैंपियंस ट्रॉफी के बाकी मैचों की तरह इस मुकाबले में भी टीम इंडिया ने चार स्पिनर्स को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी मुश्किल साबित हुए। भारतीय स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बांधकर रखा। स्पिन डिपार्टमेंट में वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। इसके अलाव अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया।

मोहम्मद शमी हैं ICC टूर्नामेंट के गेंदबाज (IND vs AUS)

मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में एक बार फिर बता दिया कि क्यों वह आईसीसी टूर्नामेंट के गेंदबाज हैं। शमी ने 10 ओवर में 48 रन खर्च कर 3 विकेट अपनी झोली में डाले। शमी भारत के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। शमी ने कूपर कोनोली, स्टीव स्मिथ और नाथन एलिस को अपना शिकार बनाया।

Read more:

जहां मैटर बड़े होते हैं, वहां विराट खड़े होते हैं... सेमीफाइनल में कोहली ने खेली 'विराट' पारी तो आई मीम्स की बाढ़

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।