IND vs NZ Final Weather Forecast And Report: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों के बीच खिताबी मुकाबला 09 मार्च, रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर फाइनल में जगह पक्की की। तो क्या भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल में बारिश सारा खेल बिगाड़ देगी? तो आइए जानते हैं कि दुबई का मौसम कैसा रहेगा।

कैसा रहेगा दुबई का मौसम? (IND vs NZ)

09 मार्च, रविवार के दिन दुबई में अच्छी धूप खिली रहने की उम्मीद है। वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 23 डिग्री के करीब रह सकता है। इसके अलावा दिन में करीब 17 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। वहीं बारिश की बात की जाए तो फाइनल के दिन सिर्फ एक प्रतिशत ही बारिश आने के आसार हैं। इस लिहाज से फैंस भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले खिताबी मुकाबला का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं।

भारत बनाम न्यूजीलैंड नॉकआउट हेड टू हेड (IND vs NZ)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 4 नॉकआउट मुकाबले खेले जा चुके हैं। न्यूजीलैंड ने 4 में से 3 मैचों में जीत दर्ज की है। टीम इंडिया को नॉकआउट में न्यूजीलैंड के खिलाफ इकलौती जीत 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में मिली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कौन सी टीम बाजी मारती है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड

मिशेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विलियम ओरोर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, ​​जैकब डफी, काइल जैमीसन।

Read more:

IND vs NZ Final: भारत के खिलाफ फाइनल में भारी होगा न्यूजीलैंड का पलड़ा? जानें क्या है एक्सपर्ट की राय