IND vs NZ Dubai International Cricket Stadium ODI Stats: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच (IND vs NZ) 09 मार्च, रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की मेजबानी में खेली गई, लेकिन टीम इंडिया ने अपनी सभी मैच दुबई में खेले, जिसके चलते फाइनल भी दुबई में ही खेला जाएगा। तो आइए जानते हैं कि दुबई के मैदान पर वनडे आंकड़ों के रिकॉर्ड क्या कहानी बयां करते हैं।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का आंकड़े (IND vs NZ)
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों की बात की जाए तो यहां अब तक 62 वनडे खेले जा चुके हैं। इन मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 23 बार जीत दर्ज की है, जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 37 मैच अपने नाम किए हैं।
इस मैदान पर वनडे की पहली पारी का औसत स्कोर 220 रन है। इसके अलावा इस मैदान पर वनडे की दूसरी पारी का औसत स्कोर 194 रनों का है।
मैदान का सबसे बड़ा और छोटा टोटल
दुबई के मैदान का वनडे में सबसे बड़ा टोटल 355/5 रनों का है, जो इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था।
वहीं इस मैदान पर सबसे छोटा टोटल 91/10 रनों का है। यह टोटल नामिबिया ने यूएई के खिलाफ बनाया था।
दुबई में वनडे का सबसे बड़ा रन चेज 287/8 रनों का हुआ है, जो श्रीलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ किया था।
इसके अलावा यहां 168/10 लो टोटल डिफेंड किया गया था, जो यूएई ने नेपाल के खिलाफ किया था।
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे हेड टू हेड ((IND vs NZ))
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 119 वनडे खेले जा चुके हैं। इन मैचों में भारत ने 61 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैचों में जीत अपने नाम की है। इसके अलावा दोनों के बीच 1 मुकाबला टाई हुआ है और 7 बेनतीजा रहे हैं।
वहीं नॉकआउट मैचों में दोनों टीमें अब तक 4 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इन मैचों में न्यूजीलैंड ने 3 बार जीत हासिल की है, जबकि भारत ने सिर्फ 1 मुकाबला जीता है।
Read more:
Mohammed Shami के रोजा ना रखने पर भड़के मौलाना, बोले- खुदा की बारगाह में होगी पूछताछ