Champions Trophy 2025 IND vs NZ Innings Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां लीग मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच (IND vs NZ) खेला जा रहा है। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो शुरुआत में उनके लिए काफी हद तक सही साबित हुआ।

पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 249/9 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए श्रेयस अय्यर ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 98 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 79 रन स्कोर किए। जहां टीम का टॉप ऑर्डर जल्दी ध्वस्त हो गया, वहां हार्दिक पांड्या ने कमाल की पारी खेली। वहीं न्यजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने पंजा खोल दिया।

नंबर सात पर उतरे हार्दिक पांड्या ने 45 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। हार्दिक की इस पारी ने टीम को अच्छा टोटल बोर्ड पर लगाने में अहम योगदान दिया। एक वक्त को ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया मुश्किल से 200 रनों का आंकड़ा छू पाएगी, लेकिन फिर हार्दिक के कमाल ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया।

IND vs NZ में भारत को नहीं मिली अच्छी शुरुआत

पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकी। टीम के शुरुआती तीन विकेट यानी टॉप ऑर्डर 7वें ओवर तक सिर्फ 30 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गया। टीम ने शुरुआती तीन विकेट शुभमन गिल, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के रूप में खोए।

गिल ने 02 रन, भारतीय कप्तान ने 15 रन और कोहली ने सिर्फ 11 रन स्कोर किए। यहां से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने चौथे विकेट के लिए 98 (136 गेंद) रनों की साझेदारी कर टीम को स्थिरता प्रदान की। इस दौरान अक्षर पटेल ने 61 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन स्कोर किए। इसके बाद टीम ने फिर जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए, लेकिन नंबर सात पर उतरे हार्दिक पांड्या ने अच्छी पारी खेली और न्यूजीलैंड के सामने 250 रनों का लक्ष्य रखा।

IND vs NZ की पहली पारी में ऐसी रही कीवी टीम की गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 8 ओवर में 42 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा काइल जैमिसन, विलियम ओ'रूर्के, मिचेल सेंटनर और रचिन रवींद्र ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।


Read more:

Ranji Trophy Prize Money: रणजी चैंपियन बनने पर Vidarbha को मिले करोड़ों रुपए! फाइनल हारने वाली केरल पर भी हुई पैसों की बारिश

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।