IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल 09 मार्च, रविवार को दुबई के दुबई इंटरनेशनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच (IND vs NZ) खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वही टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। इस तरह खिताबी मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत तय हुई।
न्यूजीलैंड के सामने नॉकआउट मुकाबले में भारत का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है। अब सवाल यही उठ रहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले फाइनल का नतीजा क्या होगा? इस सवाल का जवाब तो मुकाबला खत्म होने के बाद ही मिल सकेगा। लेकिन उससे पहले हम आपको बताएंगे कि जब पिछली बार नॉकआउट मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी तो नतीजा क्या रहा था।
पिछले नॉकआउट में क्या रहा था भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले का नतीजा? (IND vs NZ)
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच पिछला नॉकआउट मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला गया था। दोनों टीमें सेमीफाइनल में एक दूसरे के सामने थीं। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।
तो अब जान लेते हैं कि दोनों के बीच हुए मुकाबले का नतीजा क्या रहा था। वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड को भारत के सामने 70 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। अब एक बार फिर फैंस ऐसी उम्मीद करेंगे कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम कर ले।
वानखेड़े में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाने में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी ने अहम योगदान दिया था। कोहली और अय्यर ने शतकीय पारियों को अंजाम दिया था। वही शमी ने 7 विकेट लेकर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि फाइनल मुकाबले में भारत और न्यूजीलैंड में कौन सी टीम बाजी मरती है।
Read more: