Jasprit Bumrah Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक टीम इंडिया बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल की लय में नजर आई है। भारतीय गेंदबाजों ने दिग्गज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गैरमौजूदगी में कमाल का प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल मुकाबले तक गेंदबाजी के लिहाज से टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खलने दी।

टीम इंडिया को नहीं खली Jasprit Bumrah की कमी

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले तक सभी चार मैचों में विरोधी टीम को ऑलआउट किया है। इस लिहाज से टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह की कमी नहीं खली।

Jasprit Bumrah ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला। टूर्नामेंट से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स इसी बारे में बात कर रहे थे कि बुमराह का ना होना टीम इंडिया के लिए बड़ी मुश्किल साबित होगा।

चारों मैच में विरोधी टीम को किया ऑलआउट

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला बांग्लदेश के खिलाफ खेला। मुकाबले में पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी बांग्लादेश को भारतीय गेंदबाजों ने 49.4 ओवर में 228 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।

फिर टीम ने दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करने वाली पाकिस्तान को 49.4 ओवर में 241 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।

इसके बाद टीम इंडिया ने ग्रुप चरण का तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 249/9 रन बोर्ड पर लगाए थे। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को भारतीय गेंदबाजों ने 45.5 ओवर में 205 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।

ऑस्ट्रेलिया को भी किया ऑलआउट

टूर्नामेंट में टीम इंडिया सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय गेंदबाजों ने पहले बैटिंग करने वाली कंगारू टीम को 49.3 ओवर में 264 रनों पर ढेर कर दिया।

Read more:

IND vs AUS: ICC वनडे टूर्नामेंट में चेज़ करते हुए टीम इंडिया के आंकड़े शर्मनाक, रिकॉर्ड देखकर सिर पकड़ लेंगे आप