Rohit Sharma Reaction: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बना ली। भारत की इस जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दिलचस्प बयान देते हुए कहा कि आखिरी गेंद तक कुछ भी तय नहीं था। तो आइए जानते हैं कि भारतीय कप्तान ने क्या कुछ कहा।
मैच के बाद Rohit Sharma का बयान (IND vs AUS)
मैच के बाद बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "आखिरी गेंद गेंद तक, कुछ भी तय नहीं था। बीच में हमें लगा कि यह उचित स्कोर है। पिच आपको शॉट्स खेलने की इजाजत नहीं देती है। बल्ले से हम अच्छे थे। हम चेज में शांत थे। पिछ अच्छी दिखी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले से बेहतर थी। यह अच्छा क्रिकेट खेलने के बारे में था। बहुत सारे अनुभवी खिलाड़ी हैं। यह कुछ ऐसा है जो हम चाहते थे- गेंदबाजी के 6 विकल्प और बल्लेबाजी में भी गहराई।"
सभी को दिया जीत का श्रेय (IND vs AUS)
रोहित शर्मा ने आगे कहा, "सभी को क्रेडिट जाता है, जिन्होंने टीम बनाई। जब हम बैटिंग कर रहे थे, तब हम शांत थे। आखिरी में हार्दिक के वो शॉट्स अहम थे। जब आप फाइनल में होते हैं, तो आप चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी फॉर्म में हों।"
सभी का योगदान (IND vs AUS)
फिर आगे भारतीय कप्तान ने कहा, "सभी खिलाड़ियों ने इम्पैक्ट डाला और उससे हमें कॉन्फिडेंस मिला। हम इस बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे। दोनों अच्छी टीमें हैं, इसलिए ही वो सेमीफाइनल में हैं। यह बहुत हाई प्रेशर वाला टूर्नामेंट है। कुछ समय आराम करना और फिर फाइनल के बारे में सोचना हमेशा अच्छा होता है।"
4 विकेट से जीता भारत
मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 267/6 रन बनाकर 4 विकेट से जीत अपने खाते में डाल ली।
Read more: