Indian Team Bus Parade Update Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बीते रविवार (09 मार्च) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब जीता। टीम इंडिया ने दुबई में खेले गए खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। इस जीत के बाद फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि टीम इंडिया एक बार फिर मुंबई की मरीन ड्राइव पर ओपन बस परेड करेगी, लेकिन इस बार ओपन बस परेड पर निराश कर देने वाला अपडेट सामने आया है।

2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद हुई थी शानदार बस परेड

बता दें कि टीम इंडिया ने बारबाडोस में 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इस जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने मुंबई के मरीन ड्राइव पर आयोजित हुई ओपन बस परेड में हिस्सा लिया था। इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में टी20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया को सम्मानित किया था।

Champions Trophy 2025 की जीत के बाद नहीं होगी ओपन बस परेड

बीसीसीआई पारंपरिक रूप से टीम इंडिया के आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद ओपन बस परेड का आयोजन करता है, लेकिन Champions Trophy 2025 का खिताब जीतने वाली रोहित ब्रिगेड को ओपन बस परेड का मौका नहीं मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट से हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम करने वाली टीम इंडिया के खिलाड़ी अलग-अलग भारत वापस लौटेंगे।

आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुट जाएंगे खिलाड़ी

गौरतलब है कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जिससे पहले भारतीय खिलाड़ी कुछ आराम करना चाहेंगे। टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ी एक शॉर्ट ब्रेक लेकर अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ जाएंगे।

दिल्ली पहुंचेंगे गौतम गंभीर

न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर सोमवार की शाम तक दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। यह गंभीर के लिए बतौर हेड कोच पहली आईसीसी ट्रॉफी थी, जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की।

Read more:

बुर्ज खलीफा भी Team India की जीत के जश्न में हुआ शामिल, दुनिया की सबसे ऊंची इमारत पर भारतीय टीम हुई फीचर