Lalchand Rajput Champions Trophy 2025: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। भारत ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल का टिकट कटवा लिया था। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ग्रुप चरण का आखिरी मुकाबला 02 मार्च, रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेलेगी। लेकिन इस मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच लालचंद राजपूत ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया।
मेन इन ब्लू के पूर्व कोच ने कहा कि हम Champions Trophy जीतने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारा खेल चल रहा है उस हिसाब से चैंपियंसशिप के दावेदार हम ही होंगे।
लालचंद राजपूत का Champions Trophy पर बयान
स्पोर्ट्स यारी पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए लालचंद राजपूत ने कहा, "जिस तरह से हम लोग खेल रहे हैं। पहले दो मैच इतने अच्छे से खेले, खासकर पाकिस्तान के खिलाफ तो हमने डोमिनेट किया। मुझे लगता है कि जिस तरह से हम खेल रहे हैं, हमारे सारे बॉक्स टिक हैं।
रोहित-विराट की फॉर्म पर लालचंद राजपूत का बयान
लालचंद राजपूत ने आगे कहा, "विराट कोहली फॉर्म में आ गए हैं, रोहित शर्मा फॉर्म में आ गए हैं, इग्लैंड के वक्त हंड्रेड किया (इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में)। श्रेयस अच्छी बैटिंग कर रहा है। गिल ने हंड्रेड किया। हमारी बैटिंग तो काफी मजबूत हो रही है।"
गेंदबाजी पर क्या बोले लालचंद राजपूत
आगे गेंदबाजी पर बात करते हुए लालचंद राजपूत ने कहा, "साथ ही हमारी बॉलिंग, शमी ने पहले मैच में 5 विकेट लिए जब कमबैक किया। राणा अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। दूसरी बात है कि हमारे स्पिनर्स, देखिए जडेजा और अक्षर पटेल डालते ही अच्छी हैं, लेकिन सबसे जरूरी है कि कुलदीप यादव, जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे सभी बॉक्स टिक हैं। हम जिस कॉन्फिडेंस से खेल रहे हैं, मुझे लगता है कि हम जाहिर तौर पर Champions Trophy के दावेदार होंगे।
🚨Sports Yaari World Exclusive
— Sports Yaari (@YaariSports) February 28, 2025
Former Indian coach Lalchand Rajput has given a big statement on Virat Kohli, Rohit Sharma and Team India for the Champions Trophy. pic.twitter.com/jahR488wCf
Read more: