Indian Team Return From Dubai After Winning Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया दुबई से वापस स्वदेश लौट चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला गया था। मुकाबले में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया था।
मुंबई पहुंची Indian Team
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया दुबई से ट्रॉफी लेकर भारत के मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुई। एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ देर पहले ही भारतीय खिलाड़ियों वाली फ्लाइट मुंबई के एयरपोर्ट पर लैंड हुई है। मेन इन ब्लू के खिलाड़ी Emirates के विमान संख्या EK 508 से वापस लौटे हैं।
चैंपियंस को देखने के लिए उमड़ी भीड़ (Indian Team)
बताया गया कि मुंबई एयरपोर्ट पर रोहित शर्मा को परिवार के साथ स्पॉट किया गया। इसके अलावा मुंबई के एयरपोर्ट पर श्रेयस अय्यर से लेकर कुछ और खिलाड़ी भी नजर आए। चैंपियंस की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर फैंस की भीड़ जमा हो गई।
गौतम गंभीर नहीं आए मुंबई
बता दें कि पहले भी ऐसी खबर सामने आई थी कि टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर मुंबई की जगह दिल्ली पहुंचेंगे और हुआ भी ऐसा ही। गौतम गंभीर और तेज गेंदबाज हर्षित राणा दिल्ली के एयरपोर्ट पर लैंड हुए।
फाइनल में Indian Team ने ऐसे मारी बाजी
गौरतलब है कि दुबई में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी कीवी टीम ने 50 ओवर में 251/7 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस दौरान टीम के लिए डेरिल मिचेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 101 गेंदों में 3 चौके की मदद से 63 रन बनाए थे।
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 49 ओवर में 254/6 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी। इस दौरान टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 83 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 76 रन स्कोर किए थे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 62 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 48 रन स्कोर किए थे।
Read more: