Jasprit Bumrah Question To His Wife: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंजरी के कारण टीम इंडिया के लिए नहीं खेल रहे हैं। टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसे देखने के लिए बुमराह स्टेडियम में पहुंचे थे। अब चैंपियंस ट्रॉफी के बीच Jasprit Bumrah ने वाइफ संजना गणेशन से एक अजीबो-गरीब सवाल पूछ लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वायरल हो गया Jasprit Bumrah का सवाल

दरअसल बुमराह ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिंगर करण औजला के गाने का एक चंक साझा किया। इस चंक में सिंगर पूछ रहा है कि अगर कोई आपसे पूछे कि तुम्हारा यार तुम्हारे साथ खड़ा है? तो उसका जवाब दो।

इस चंक को शेयर करते हुए बुमराह ने वाइफ संजना गणेशन को टैग किया है। बुमराह ने वाइफ संजना से वही सवाल पूछ दिया जो सिंगर अपने गाने में पूछ रहा है। बुमराह का वाइफ से पूछा गया यह सवाल अब तेजी से वायरल हो रहा है।

इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर

बता दें कि जसप्रीत बुमराह 2024-25 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थ। सीरीज के आखिरी मुकाबले में बुमराह को बैक में दिक्कत हुई थी, जिसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए थे। इस सीरीज के बाद बुमराह ने टीम इंडिया के लिए कोई मुकाबला नहीं खेला और वह चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं बन सके।

जसप्रीत बुमराह का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि Jasprit Bumrah टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 45 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। टेस्ट की 86 पारियों में बुमराह ने 19.40 की औसत से 205 विकेट चटका लिए हैं। इसके अलावा वनडे की 88 पारियों गेंदबाजी करते हुए बुमराह ने 23.55 की औसत से 149 विकेट अपने नाम कर लिए हैं। बाकी टी20 इंटरनेशनल की 69 पारियों में बुमराह ने 17.74 की औसत से 89 विकेट अपने नाम किए।

Read more:

Sunil Gavaskar ने भारत-पाक सीरीज को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा ‘जब तक बॉर्डर पर...’