Jos Buttler Captaincy In Danger: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। टीम शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो गई। जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और दूसरा अफगानिस्तान के खिलाफ गंवाया। अब इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन ने कहा कि जोस बटलर से आगे बढ़कर देखने का वक्त आ गया है।

Jos Buttler से आगे बढ़कर देखने का आ गया वक्त

पूर्व इंग्लिश दिग्गज ने कहा कि अब टीम को लिमिटेड ओवर में Jos Buttler से आगे देखना चाहिए। उन्होंने इंग्लैंड के लिए लिमिट ओवर में अगले कप्तान का नाम भी बताया। दिग्गज ने कहा कि उनके हिसाब से युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक को इंग्लैंड का अगला लिमिटेड ओवर कप्तान बनाना चाहिए।

क्या बोले नासिर हुसैन?

नासिर हुसैन ने डेली मेल पर लिखा, "हैरी ब्रूक मेरे हिसाब से इंग्लैंड के अगले कप्तान होंगे। अब जोस बटलर ने आगे बढ़कर देखने का वक्त आ गया है।"

उन्होंने आगे लिखा, "हालांकि सच्चाई यह है कि जहां तक फ्यूचर कप्तान की बात है तो अलमारी काफी खाली दिखाई देती है और शायद ऐसा इसलिए है क्योंकि 50 ओवर का घरेलू क्रिकेट कम खेला जा रहा है।

बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड गंवाए बड़े टूर्नामेंट

व्हाइट बॉल क्रिकेट में Jos Buttler की कप्तानी इंग्लैंड के लिए कुछ खास फायदेमंद साबित नहीं हुई। उनकी कप्तानी में टीम ने बड़े टूर्नामेंट ना सिर्फ गंवाए बल्कि बहुत खराब परफॉर्म भी किया।

2023 में भारत की सरमजीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ग्रुप चरण के मुकाबलों से ही एलिमिनेट हो गई थी। टूर्नामेंट में इंग्लिश टीम ने 9 लीग मैचों में सिर्फ 3 में जीत हासिल की थी। इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार का सामना किया था।

फिर 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने बटलर की कप्तानी में सेमीफाइनल मुकाबला गंवाया था। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

अब 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड ने खराब प्रदर्शन किया। यहां इंग्लिश टीम को ग्रुप स्टेज से ही अपना बोरिया-बिस्तर समेटना पड़ा। 2023 वनडे वर्ल्ड कप की तरह चैंपियंस ट्रॉफी में भी इंग्लैंड को अफगानिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी।

Read more:

MS DHONI को लेकर SAM CURRAN ने दिया बड़ा बयान, कहा ‘वे इस खेल के लीजेंड’