Kane Williamson Century Hat-trick: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में शानदार शतकीय पारी खेली। इस सेंचुरी के साथ विलियमसन ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे में लगातार तीसरा शतक लगा दिया। वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पिछली दो पारियों में विलियमसन ने अफ्रीका के खिलाफ 133* और 106 रन बनाए थे।

चैंपियंस ट्रॉफी में Kane Williamson की पारी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल के मुकाबले में केन विलियमसन ने 94 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 102 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108.51 का रहा।

ट्राई सीरीज में भी चला था Kane Williamson का बल्ला

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच ट्राई सीरीज खेली गई थी। सीरीज में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 133* रनों की शानदार पारी खेली थी।

2019 में वर्ल्ड कप में भी अफ्रीका के खिलाफ लगाया था शतक

इससे पहले विलियमसन ने 2019 वनडे वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 106 रनों की पारी खेली थी। इस तरह विलियमसन ने चैंपियंस ट्रॉफी में अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी लगाकर शतकों की हैट्रिक लगा दी।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड ने बोर्ड पर लगाए 362/6 रन

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में 362/6 रन बोर्ड पर लगा दिए। टीम के लिए रचिन रवींद्र ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 101 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 108 रन स्कोर किए।

इसके अलावा केन विलियमसन ने 94 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्के लगाकर 102 रनों की पारी खेली। विलियमसन और रचिन ने दूसरे विकेट के लिए 164 (154 गेंद) रनों की साझेदारी भी की।

Read more:

स्टीव स्मिथ तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है... चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ये 5 दिग्गज भी ODI से ले सकते हैं संन्यास