Maulana Shahabuddin Razvi Angry On Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों रोजा ना रखने को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 04 मार्च, मंगलवार को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था। मुकाबले में भारत की फील्डिंग के दौरान शमी को मैदान पर पानी या एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया था, जिसके बाद से वह चर्चा का विषय बने हुए हैं। अब शमी पर एक मौलाना ने गुस्सा जाहिर किया है।

Mohammed Shami के रोजा ना रखने पर भड़के मौलाना

अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, "रोजा जरूरी ड्यूटी में से एक है। अगर कोई तंदुरुस्त आदमी या औरत रोजा नहीं रखता है, तो वह गुनाह का शिकार होगा और उससे खुदा की बारगाह में पूछताछ होगी।"

आगे शमी को लेकर बात करते हुए मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, "भारत के मशहूर क्रिकेटर Mohammed Shami ने मैच के दौरान पानी या कुछ और पिया। लोग उन्हें देख रहे थे। अगर वो खेल रहे हैं, तो इसका मतलह वह तंदुरुस्त हैं। इस हालत में उन्होंने रोजा नहीं रखा और पानी भी पिया, जो लोगों के बीच गलत पैगाम भेजता है। रोजा ना रखकर उन्होंने गुनाह किया। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शरियत के हिसाब से उन्होंने गुनाह किया। उन्हें खुदा को जवाब देना होगा।"

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में चमके मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले में शमी को कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। वहीं उससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी शमी विकेट नहीं चटका सके थे।

Read more:

IND vs NZ Final Weather: क्या बारिश में धुल जाएगा भारत-न्यूजीलैंड का फाइनल? जानें कैसा रहेगा दुबई का मौसम