IND vs NZ, Mitchell Santner Reaction: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां और आखिरी लीग मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच (IND vs NZ) दुबई में खेला गया। मुकाबले में टीम इंडिया ने 44 रनों से जीत दर्ज की। मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 249/9 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके बाद लगा कि न्यूजीलैंड की टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका। न्यूजीलैंड ने जीता हुआ मैच गंवा दिया, जिसके बाद कप्तान मिचेल सेंटनर ने बड़ा दिलचस्प बयान दिया।
IND vs NZ में न्यूजीलैंड की हार के बाद क्या बोले मिचेल सेंटनर?
मैच के बाद बात करते हुए सेंटनर ने धीमी विकेट, श्रेयस अय्यर व हार्दिक पांड्या की पारी और टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर्स को लेकर बात की। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान में खेले जाने वाले अपने सेमीफाइनल मैच को लेकर भी बात की।
मिचेल सेंटनर ने बात करते हुए कहा, "यह उससे धीमा विकेट था जो हमने पहले देखा था। भारत ने बीच का फेज काबू किया। श्रेयस ने शानदार बैटिंग की और हार्दिक ने अच्छा फिनिश किया। हमने जितना सोचा था उससे ज्यादा स्पिन हुई, बाकी मैचों के मुकाबले ज्यादा स्पिन हुई। चार क्वालिटी स्पिनर्स ने मुश्किल कर दिया था। हमारे लिए पावरप्ले में विकेट लेना अहम था। केन की फॉर्म हमारे लिए शानदार है।"
सेमीफाइनल पर बोले मिचेल सेंटनर
आगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल को लेकर मिचेल सेंटनर ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका अच्छी टीम है। उन पेस और बाउंस वाले विकेट (पाकिस्तान में) में उनके पास चार अच्छे तेज गेंदबाज हैं."
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी सेमीफाइनल
न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने बाद साफ हो गया कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। टीम इंडिया ने ग्रुप-ए मे रहते हुए टॉप पर फिनिश किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप-बी में रहते हुए दूसरे पायदान पर फिनिश किया। इस तरह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा।
Read more:
Mohammed Shami की बेटी के लिए खास रहा Ramadan 2025, रखा पहला रोजा; मां हसीन जहां ने शेयर की फोटो